दीदी कौशल्या और भांचा राम की प्रतिमा के सामने बच्चों ने दौड़ाया नंदी बैल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

दीदी कौशल्या और भांचा राम की प्रतिमा के सामने बच्चों ने दौड़ाया नंदी बैल

 दीदी कौशल्या और भांचा राम की प्रतिमा के सामने बच्चों ने दौड़ाया नंदी बैल 



भजन कीर्तन कर मनाया जा रहा है माता कौशल्या संग तीज


आरंगदीदी कौशल्या और भांचा राम की प्रतिमा के सामने बच्चों ने दौड़ाया नंदी बैल 


भजन कीर्तन कर मनाया जा रहा है माता कौशल्या संग तीज


आरंग

 कौशल्या माता संग तीजा तिहार के तहत् कौशल्या माता चंदखुरी में पंडवानी गायिका प्रभा यादव के घर बिराजी हुई है। सुबह छत्तीसगढ़ी भाषा में आरती के पश्चात ठेठरी खुरमी का भोग लगाया गया तथा दोपहर में गांव के बच्चों का दल कौशल्या माता तथा बालपन में विराजे श्री रामचंद्र जी के समक्ष नांदियां बईला दौड़ाया वहीं बालिकाएं मिट्टी के जांता से आटा पीसने का प्रदर्शन किया‌।कार्यक्रम में आयोजक संस्था चित्रोत्पला लोक कला परिषद के निदेशक राकेश तिवारी,नगर पालिका अध्यक्ष राजू धीवर,पंडित संतोष कुमार चौबे, डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकार, मनीष लेदर, प्रभा यादव,नितेश यादव,तनु यादव धनीराम धीवर,आकाश वर्मा,पंचराम वर्मा,जनक राम धीवर, मेहतरू वर्मा,राधेश्याम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। वहीं ग्राम भानसोज की वरिष्ठ भजन गायिका जमुना बाई कश्यप ने उपस्थित होकर भजन कीर्तन कर माता के संग तीज तिहार में भाग लिया।। रविवार को कौशल्या माता संग तीजा तिहार के तहत् कौशल्या माता चंदखुरी में पंडवानी गायिका प्रभा यादव के घर बिराजी हुई है। सुबह छत्तीसगढ़ी भाषा में आरती के पश्चात ठेठरी खुरमी का भोग लगाया गया तथा दोपहर में गांव के बच्चों का दल कौशल्या माता तथा बालपन में विराजे श्री रामचंद्र जी के समक्ष नांदियां बईला दौड़ाया वहीं बालिकाएं मिट्टी के जांता से आटा पीसने का प्रदर्शन किया‌।कार्यक्रम में आयोजक संस्था चित्रोत्पला लोक कला परिषद के निदेशक राकेश तिवारी,नगर पालिका अध्यक्ष राजू धीवर,पंडित संतोष कुमार चौबे, डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकार, मनीष लेदर, प्रभा यादव,नितेश यादव,तनु यादव धनीराम धीवर,आकाश वर्मा,पंचराम वर्मा,जनक राम धीवर, मेहतरू वर्मा,राधेश्याम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। वहीं ग्राम भानसोज की वरिष्ठ भजन गायिका जमुना बाई कश्यप ने उपस्थित होकर भजन कीर्तन कर माता के संग तीज तिहार में भाग लिया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads