*ग्राम चटौद पहुंचे खुशवंत गुरु, बोले - भूपेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश में लागू नहीं कर रही ...*
*ग्राम चटौद पहुंचे खुशवंत गुरु, बोले - भूपेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश में लागू नहीं कर रही ...*
आरंग
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। इसी कड़ी में बीजेपी के युवा और ऊर्जावान नेता खुशवंत गुरु लगातार
आरंग विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे है और जनसंपर्क अभियान चला रहे है। इसी सिलसिले में आज खुशवंत साहेब ग्राम चटौद पहुंचे।
यहां उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता से सौजन्य मुलाकात की और ढेर सारे सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर चर्चा की। वार्तालाप की कड़ी के उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है भाजपा की कल्याणकारी नीतियों के बारे में बताया और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा पीएम आवास योजना में की जा रही गड़बड़ी के बारे में अवगत कराया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से राज्य में चारों ओर भ्रष्टाचार हो रहा है।
इस दौरान धर्मगुरु खुशवंत साहेब के अलावा के. के. भारद्वाज वरिष्ठ नेता, राजेंद्र चंद्राकर, डॉ, संदीप जैन, वेदराम खूंटे मुख्य रूप से मौजूद रहे। साथ ही गांव में हेमचंद्र चंद्राकर सरपंच चटौद, हेमंत बघेल (उप सरपंच), विश्व दीपक बघेल (मंडल महामंत्री) दाऊलाल पटेल ( बूथ क्रमांक 17 उप सचिव), लीलक पटेल (पंच), कमल नारायण ( बूथ कार्यकर्ता), मोतीराम साहू (वरिष्ठ कार्यकर्ता) पुनीत राम साहू, संतोष कुमार यादव, नारद वर्मा, अजय वर्मा, द्वारका वर्मा, गजराम पटेल , खिलावन यादव, संजीव गौतम, ज्ञानेश्वर पटेल,हितेश पटेल, सनत कुमार वर्मा, खेमलाल बघेल,सनत वर्मा , मोहन ध्रुव, देव कुमार वर्मा(बूथ अध्यक्ष), सोहाराम वर्मा,रामनारायण बंजारे समेत भाजपा के अनेकों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दी।