*रायपुर जिले का एक ऐसा गाँव जहाँ 95 सालों से ग्रामीण कर रहे रावण महाराज की पूजा*
*रायपुर जिले का एक ऐसा गाँव जहाँ 95 सालों से ग्रामीण कर रहे रावण महाराज की पूजा*
*ग्रामीण की हर मनोकामना पूरी करते हैं दशानन*
सुरेन्द्र जैन /धरसीवा
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे धरसीवा के मोहदी गांव के ग्रामीणो की रावण महाराज के प्रति इतनी अटूट आस्था है कि वह पिछले 95 सालों से हर साल दशहरे पर रावण महाराज की सामूहिक पूजा भक्ति कर गांव की सुख शांति समृद्धि की कामना करते आ रहे हैं ग्रामीणों की माने तो दशानन उनकी हर मनोकामना भी पूरी करते आ रहे हैं।
सरपंच श्रीराम साहू ने बताया कि 95 साल पहले गांव के मालगुजार ने रावण महाराज की प्रतिमा स्थापित कराई थी तभी से ग्रामीण अपने इष्ट देव की तरह रावण महाराज की दशहरे पर सामूहिक पूजा करते आ रहे हैं वही दर्शन वर्मा ग्राम सभा अध्यक्ष मोहदी का लहना है कि रावण महाराज ग्रामीणो की हर मनोकामना पूरी करते है श्रीमत्ति भगवती वर्मा ने कहा कि रावण महाराज के प्रति ग्रामीण महिलाओ की भी अटूट आस्था है जबसे गांव में रावण महाराज की मूर्ति स्थापित हुई तब से आज तक गांव में कोई मुसीबत नहीं आई रावण महाराज पूरे गांव की रक्षा करते हैं पंच श्रीमत्ति विमला वर्मा कहती है कि जिन महिलाओ को संतान सुख की प्राप्ति नहीं होती वह रावण महाराज से पूजा भक्ति कर प्रार्थना करती हैं और मनोकामना पूरी होती है ग्रामीण किशनलाल साहू कहते हैं कि गांव वालों की हर मनोकामना पूरी होने से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो तक रावण महाराज की महिमा फैली हुई है जो भी यहां आते हैं रावण महाराज को श्रीफल अर्पित कर पूजा कर मनचाही मनोकामना करते हैं जिसे रावण महाराज पूरी करते हैं।
*गर्भस्थ महिलाएं भी मांगती हैं मन्नत*
सन्तानोतपत्ति की मनोकामना के साथ ही गर्भस्थ महिलाएं भी रावण महाराज की शरण मे जाती हैं और वह रावण महाराज की भक्ति कर मन्नत मांगती है कि सबकुछ अच्छे से हो जाये किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो ग्रामीण महिलाएं कहती हैं कि रावण महाराज से मन्नत मांगने से हर मनोकामना पूरी होती है जब से रावण महाराज की मूर्ति स्थापित हुई तब से गांव में कभी कोई संकट नहीं आया न कभी किसी ग्रामीण गर्भस्थ महिला को कोई दिक्कत आई प्रसव घर पर ही आसानी से होता है कभी किसी गर्भस्थ महिला को अस्पताल जाने कि जरूरत नहीं पड़ी।
*बड़े बड़े नेता भी टेकते रहे हैं माथा*
मोहदी के रावण महाराज की प्रसिद्धि नेताओ तक हैं यहां कई नेता भी अपनी अपनी मनोकामना के साथ माथा टेकते रहे हैं ।
*31 दिसंबर को मनाते हैं जन्मदिन*
मोहदी में दशहरा पर्व पर तो ग्रामीण रावण महाराज की सामूहिक पूजा करते ही है साथ ही हर साल 31 दिसंबर को रावण महाराज का जन्मदिवस मनाने की परंपरा है इस दिन ग्रामीण रावण महाराज की प्रतिमा की पूजा भक्ति के साथ ही विशाल भंडारा कर जन्मदिन की खुशियां मनाते हैं