जब भाजपा नेताओ ने किया कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जब भाजपा नेताओ ने किया कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत

 जब भाजपा नेताओ ने किया कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत



   सुरेन्द्र जैन /धरसींवा 

चुनावो के दौरान कांग्रेस भाजपा व नेताओं को एक दूसरे की पार्टी के विरुद्ध तीखे प्रहार करते तो हर सभा व रैली में देखा जाता है लेकिन ऐंसे अवसर कम ही देखने को मिलते है जब चुनाव के दौरान सार्वजनिक रूप से कहीं दोनो पार्टी के नेता मिलें ओर सम्मान करें स्वागत करें ऐंसा ही दृश्य सोमबार को धरसीवा में देखने को मिला जब भाजपा के टिकिट दावेदार नेताओ ने कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत किया अभिनन्दन किया ओर काफी देर तक आपस मे चर्चा भी की।



    दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी अपना जनसपंर्क व चुनावी रैली सभा के पश्चात धरसीवा से तिवरैया की ओर जा रही थी उनका काफिला जैंसे ही धरसीवा स्टैंड के समीप पहुचा तो माँ दुर्गोत्सव समिति की ओर से स्कूल परिसर में विशाल भंडारा चल रहा था जहां क्षेत्र के भाजपा से टिकिट के कई दावेदार ओर कार्यकर्ता पहले से मौजूद थे जैंसे ही उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमत्ति छाया वर्मा को देखा वह सभी उनके सम्मान में खड़े हो गए और अतिथि देवो भवः की तर्ज पर उनका स्वगत अभिनन्दन किया भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला,भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी का अभिनन्दन करते हुए साथ बैठकर काफी देर तक उनसे चर्चा भी की इसके पश्चात उनके साथ  ग्रुप फ़ोटो भी कराया।

  

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads