सीएमओ ने किया नगर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण
सीएमओ ने किया नगर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण
आरंग
चुनावी प्रक्रिया शुरू होते ही चुनावी तैयारियां जोरों पर है। वहीं शुक्रवार को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डाक्टर अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में आरंग नगर पालिका अधिकारी होरीसिंह ठाकुर ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिसमें मतदान केंद्रो में मतदान कक्ष, बिजली, पानी,रैम्प, मतदान दलों के लिए पर्याप्त फर्नीचर, शौचालयों तथा कमरों का निरीक्षण किया।जिससे मतदान के लिए पहुंचने वाले अधिकारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही निष्पक्ष मतदान के लिए आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों से संबंधित बैनर ,पोस्टर, तस्वीरों को हटाने निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दरम्यान लोधी स्कूल, कन्या स्कूल एवं अरुंधति स्कूल में छात्रों को प्रेरित भी किया।