पात्र व्यक्ति मतदान से न हो वंचित_ एसडीएम आरंग
पात्र व्यक्ति मतदान से न हो वंचित_ एसडीएम आरंग
मतदान की पूर्व तैयारी हेतु पटवारियों की हुई बैठक
आरंग
शुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं एसडीएम आरंग डॉ अतुल विश्वकर्मा के नेतृत्व में आरंग विकासखंड के समस्त पटवारी एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक जनपद पंचायत आरंग हाल में आयोजित की गई। इस अवसर पर एसडीएम आरंग विश्वकर्मा ने अपने निर्देशों में स्पष्ट कहा कि समस्त पटवारी बीएलओ के साथ सामंजस्य स्थापित कर नई जानकारी के साथ अपडेट रहें, उन्होंने प्रस्तावित मतदान केंद्र पीडब्ल्यूडी ( दिव्यांग), युवा एवं 10 संगवारी महिला मतदान केंद्र की क्रमांक सहित जानकारी शेयर करते हुए पटवारी गण से कहा की प्रायः सभी मतदान केंद्र स्कूल में है अतः अनिवार्य रूप से इन मतदान केदो में जाकर वहां की व्यवस्था शौचालय,फर्नीचर, पेयजल,पंखे लाइट, बिजली का जायजा लेकर तहसीलदार एवं ग्राम सचिवों के माध्यम से एक हफ्ते के अंदर सुधारात्मक पहल करें और नगरीय मतदान केंद्र के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नॉलेज में लाएं,
उन्होंने सभी से रूट चार्ट का गंभीरता पूर्वक अवलोकन करने के लिए भी कहा तथा बताया कि बैरियर चेक पोस्ट (sst) पारागांव, रानी सागर एवं लखोली में प्रस्तावित है, साथ ही अनुपस्थित, शिफ्टेड एवं डेथ अर्थात (ASD) के लिए भी विशेष हिदायत देते हुए कहा कि यह सूची छोटी होने पर आपकी सक्रियता को दर्शाएगी तथा इस सूची को रिटर्निंग ऑफिसर के साथ पीठासीन को सौपा जाना है। एसडीएम के अनुसार सभी के पास आवश्यक मोबाइल नंबर जैसे- सेक्टर अधिकारी,फ्लाइंग स्कॉट, तहसीलदार, थाना प्रभारी, कंट्रोल रूम एवं कम्यूनिकेशन के लिए मतदान केंद्र के आसपास 8या 10 गणमान्य नागरिकों के फोन नंबर अवश्य होने चाहिए, उन्होंने वर्तमान शिकायत का निपटारा 100 मिनट में करने का निर्देश दिया साथ ही आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर तहसीलदार राम मूर्ति दीवान, विनोद साहू, नायब तहसीलदार एन एस पिस्दा, आलोक वर्मा, सृजल साहू, श्रुति शर्मा, स्वीप प्रभारी शिक्षक अरविंद वैष्णव एवं महेंद्र पटेल तथा निर्वाचन तहसील टीम राकेश साहू भूषण जलक्षत्रि, शरद अग्रवाल, राजस्व निरीक्षक आशीष भोयर, लोकनाथ वर्मा, हर्षा सेन आदि एवं पटवारी गण राहुल जोशी, प्रेमलाल साहू, गज्जू साहू, सुरेश चंद्र पाटकर, रवि शंकर साहू ,जैन सिंह मरावी, महेंद्र कुमार वर्मा, अनीता सोनी, जय प्रकाश चंद्राकर, पी प्रियंका राव, निहारिका साहू, कीर्ति ध्रुव सहित 64 पटवारी गण एवं राजस्व निरीक्षकों व कोटवार जनों की उपस्थिति रही।