चरवाहे ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

चरवाहे ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

 चरवाहे ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश



आरंग

आरंग अनुभाग में आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर एसडीएम आरंग अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान चल रहा है, इसी कड़ी में ग्राम गुल्लू के छेरी (बकरी) चराने वाले 63 वर्षीय कुमार यादव ने सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए कहा कि *वोट डाले बर जाना है  मतदान के प्रतिशत बढ़ाना है*



 इस अवसर पर वे अपने मित्र परदेसी यादव के साथ चिर परिचित छत्तीसगढ़ी परिधान में खुमरी और डंडा के साथ नजर आए। स्वीप प्रभारी शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद कुमार वैष्णव ने कहा की 100% मतदान के लक्ष्य को लेकर अनुभाग के निर्देशानुसार वे विकासखंड के उन मतदान केदो पर पहुंच रहे हैं जहां मतदान का प्रतिशत विगत चुनाव में अपेक्षाकृत कम रहा है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads