आंचलिक खबरे
आँचलिक खबरे
चरवाहे ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
शनिवार, 7 अक्तूबर 2023
Edit
चरवाहे ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
आरंग
आरंग अनुभाग में आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर एसडीएम आरंग अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान चल रहा है, इसी कड़ी में ग्राम गुल्लू के छेरी (बकरी) चराने वाले 63 वर्षीय कुमार यादव ने सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए कहा कि *वोट डाले बर जाना है मतदान के प्रतिशत बढ़ाना है*
इस अवसर पर वे अपने मित्र परदेसी यादव के साथ चिर परिचित छत्तीसगढ़ी परिधान में खुमरी और डंडा के साथ नजर आए। स्वीप प्रभारी शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद कुमार वैष्णव ने कहा की 100% मतदान के लक्ष्य को लेकर अनुभाग के निर्देशानुसार वे विकासखंड के उन मतदान केदो पर पहुंच रहे हैं जहां मतदान का प्रतिशत विगत चुनाव में अपेक्षाकृत कम रहा है
Previous article
Next article