स्व उमेश राजपूत ( पत्रकार )के नाम प्रतिमा स्थापित करने ज्ञापन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

स्व उमेश राजपूत ( पत्रकार )के नाम प्रतिमा स्थापित करने ज्ञापन

 स्व उमेश राजपूत ( पत्रकार )के नाम प्रतिमा स्थापित करने ज्ञापन



तेजस्वी /छुरा...

छुरा ब्लाक के समस्त पत्रकार एवं प्रेस क्लब के तत्वावधान में आज विश्राम गृह छुरा में बैठक आहूत की गई।  उक्त बैठक में स्व उमेश राजपूत पत्रकार (निवास हिराबतर )के हत्या मामले में शासन का ध्यानाकर्षण करने एवं आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग शासन प्रशासन से की गई । वहीं स्थानीय पत्रकारों ने शासन प्रशासन से मांग रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी  भूपेंद्र साहू एवं स्थानीय सरपंच प्रताप नेताम के नाम ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में स्व उमेश राजपूत के गृह ग्राम में उनके नाम का प्रतिमा(स्टैच्यू) स्थापित करने की मांग रखी गयी ।

 उक्त बैठक में प्रेस क्लब सरंक्षक अशोक दीक्षित, अध्यक्ष कुलेश्वर सिन्हा, उपाध्यक्ष परमेश्वर राजपूत, सचिव प्रकाश यादव , मेशनन्दन पांडेय, गोल्डन यादव, किशन सिन्हा आदि पत्रकार उपस्थित रहे ।

 इस नेक कार्य  के पहल को लेकर स्व उमेश राजपूत के परिवार वालों ने समस्त पत्रकारों एवं प्रेस क्लब छुरा  का आभार व्यक्त किये हैं ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads