नवापारा नगर की गली पूरी तरह गंदगी के आलम में, जिम्मेदार उदासीन
नवापारा नगर की गली पूरी तरह गंदगी के आलम में, जिम्मेदार उदासीन
नवापारा (राजिम)
नवापारा नगर की कुछ गली पूरी तरह से गंदगी की आलम में डूबा हुआ है यहां जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हैं नाली पूरी तरह गंदगी भरा हुआ है वार्ड वासियों से बातचीत किए जाने पर लीला राम कोसारे व दशरथ सोनावानी ने बताया की पार्षद को शुद्ध रूप से यहा से कोई मतलब नही है कह सकते हैं.
वार्ड भ्रमण के दौरान दौरा करते समय लोगों से बातचीत कर भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल के अध्यक्ष उमेश यादव ने बताया कि आज वार्ड नंबर 9 में वार्ड भ्रमण के दौरान वहां की जो स्थिति देखने को मिली पूरी तरह से वार्ड गंदगी की आलम में डूबा पड़ा है नाली में लबालब गंदगी भरा पड़ा है पूछे जाने पर कुछ लोगों ने बताया कि यहां साफ सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से बाधित है ना तो यहां पार्षद ध्यान देता है ना ही नगर पालिका अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को तो नगर की चिन्ता ही नही है