छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, 



छत्तीसगढ़ 

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार सुबह अपने 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। सीएम भूपेश बघेल पाटन से तो डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव अंबिकापुर से चुनाव लड़ेंगे। छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान संपन्न होगा तथा 3 दिसंबर को मतगणना होगी।



कांग्रेस की इस लिस्ट में डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव (अंबिकापुर सीट), अमरजीत भगत (सीतापुर- ST सीट), उमेश पटेल (खरसिया सीट), जय सिंह अग्रवाल (कोरबा सीट), डॉ. चरण दास महंत ( सक्ति सीट), डॉ. शिवकुमार धारिया (अरंग- SC सीट), श्रीमती अनिला भेंडिया (डोंडी लोहारा- ST सीट), भूपेश बघेल (पाटन सीट) से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, ताम्रध्वज साहू (दुर्ग ग्रामीण सीट), रविंद्र चौबे (साजा सीट), गुरु रुद्र कुमार (नवागढ़- SC सीट), नीलकंठ चंद्रवंशी (पंडारिया सीट), मोहम्मद अकबर (कवर्धा सीट), श्रीमती यशोदा वर्मा (खैरागढ़ सीट), श्रमती हर्षिता स्वामी बघेल (डोंगरगढ़- SC सीट), गिरीश देवांगन (राजनंदगांव सीट), दलेश्वर साहू (डोंगरगांव सीट), भोला राम साहू (खुज्जी सीट), इंद्रशाह मंडावी (मोहला-मानपुर-ST सीट), रूप सिंह पोटाई (अनंतगढ़ -ST सीट), श्रमती सावित्री मंडावी (भानुप्रतापपुर -ST सीट), शंकर ध्रुव (कांकेर-ST सीट), संतराम नेताम (केशकाल-ST सीट), मोहन लाल मरकम (कोंडागांव-ST सीट), चंदन कश्यप (नारायणपुर-ST सीट), लखेश्वर बघेल (बस्तर -ST सीट), दीपक बैज (चित्रकोट-ST सीट), के. छविंद्र महेंद्र कर्मा (दंतेवाड़ा-ST सीट), विक्रम मंडावी (बीजापुर-ST सीट) को टिकट दिया गया है।

नक्सल प्रभावित कुछ क्षेत्रों के चलते संवेदनशील माने जाने वाले छत्तीसगढ़ में पहले चरण में सात नवंबर को 20 सीटों पर मतदान होगा तथा दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा। राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी तथा 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।

पहले चरण में नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को की जाएगी तथा 23 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। वहीं, दूसरे चरण के लिए 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी तथा 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की छानबीन होगी तथा दो नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। भाजपा मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है। राज्य में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर 15 साल बाद सत्ता में वापसी की थी। भाजपा को 15 सीटें हासिल हुई थीं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads