पीपला फांऊडेशन ने आरंग के नौ देवियों का किया फिल्मांकन
पीपला फांऊडेशन ने आरंग के नौ देवियों का किया फिल्मांकन
नगर व क्षेत्र वासियों को नवरात्र की दिए बधाई
आरंग
मंदिरों और धार्मिक नगरी के नाम से विख्यात नगर आरंग के चर्चित सामाजिक संगठन पीपला फाउंडेशन ने नगर के नौ देवियों पर जस गीत बनाकर लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दिए हैं। वही रविवार को नगर माता महामाया मंदिर, राजा मोरध्वज के स्टेच्यू बसस्टैंड, चंडी मंदिर, कंकाली मंदिर, बाला त्रिपुरा मंदिर इत्यादि देवियों के दरबार में पहुंचकर नगर के देवियों से नगरवासियों की सुख समृद्धि की कामना कर जसगीत की शूटिंग किए। वही फाउंडेशन के सदस्यों में नगर के देवियों पर निर्मित जस गीत को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। फांऊडेशन के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर गीत के शूटिंग में बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए नाचते झूमते नजर आए। साथ ही नगर की देवियों पर गीत
बनाकर नगर व क्षेत्र वासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दिए। जल्द ही गीत को यूट्यूब प्लेट फार्म पर अपलोड करने की तैयारी कर रहे हैं।इस अवसर पर फाउंडेशन के संरक्षक अजय कांकरिया, अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेंद्र पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी,खिलेश देवांगन,सक्रिय सदस्य संजय मेंश्राम, शैलेन्द्र चंद्राकर, रविकांत साहू,अभिमन्यु साहू, रमेश देवांगन,मोहन सोनकर,राकेश जलक्षत्री, भागवत जलक्षत्री,अशोक साहू, यादेश देवांगन, नीरज साहू प्रतीक टोंड्रे,किरण साहनी, आशीष साहू, राहुल पटेल,होरीलाल पटेल, दुर्गेश निर्मलकर, तेजराम यादव ने शूटिंग में बढ़ चढ़कर भाग लिया। वही फांऊडेशन के सदस्यों ने समस्त नगर व क्षेत्र वासियों से इस गीत का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए अपील किए हैं।जिसे नगर की माताओं की महिमा जन जन तक पहुंच सके।