गरियाबंद जिले मे अवैध रेत परिवहन पर रोक लगाने मे जिला प्रशासन व खनिज विभाग के अधिकारी उदासीन
गरियाबंद जिले मे अवैध रेत परिवहन पर रोक लगाने मे जिला प्रशासन व खनिज विभाग के अधिकारी उदासीन
अवैध परिवहन ,ओवर लोड व रेत से भरे बिना ढ़के हाइवा सड़को मे दौड़ रहे,राहगीरों के लिए जोखिम, अधिकारी सुस्त, रेत माफिया मस्त
राजिम
जिले मे आदर्श आचार संहिता लागु है साथ ही पर्यावरण विभाग द्वारा रेत खनन व परिवहन पर 15 जून से 15 अक्टूबर तक रोक लगा रहता है जिसका क्षेत्र मे रेत ठेकेदारों द्वारा लगातार उलंघन किया जा रहा है मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के ग्राम सरकड़ा, ग्राम तर्रा के रेत घाट साथ ही ग्राम परसदाजोशी के रेत घाटों से रेत ठेकेदारों द्वारा दिन रात चौबीसो घंटे 15 जून से रेत घाटों से परिवहन बंद होने के बाद भी अवैध रेत परिवहन किया जा रहा है व ओवर लोड, बिना ढ़के हाइवा राजिम नगर के सुंदरलाल शर्मा चौराहे से प्रति दिन व रात को बेतहाशा तरिके से तेज रफ्तार से दौड़ते है।
नगर के रहवासी व चहल पहल क्षेत्र मे जो राहगीरों के लिए जोखिम भरा होता है।साथ ही सरकार को मिलनी वाली बतौर राशि को चूना लगाने मे कोई कसर नहीं छोड़ा। व आदर्श आचार संहिता का लगातार उलंघन किया जा रहा है।
साथ ही जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से लेकर खनिज विभाग के अधिकारी उदासीन नजर आ रहे है जो जिले मे रात को रेत से भरे हाइवा ओवर लोड, बिना ढ़के दौड़ रहे है साथ ही प्रशासन द्वारा आचार सहिता के दौरान राजिम पुल के समीप निगरानी जाँच दल बैठाये जाने के बावजूद खुली छुट दे रखे है जो जिला प्रशासन के आला अधिकारीयों की मिलीभगत की ओर इशारा करता, जो कार्यवाही करने मे सुस्त है औऱ रेत माफिया मस्त है व रात भर नियम विरुद्ध रेत परिवहन कर शासन को मिलने वाली रायल्टी बतौर राशि को चोरी करने मे कोई कसर नहीं छोड़ा है।