कुर्रा से नवापारा महानदी पुल तक सड़क निर्माण मे ठेकेदारों की घोर लापरवाही,जिम्मेदार अधिकारी की निष्क्रियता, आम राहगीर व नगरवासी परेशान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कुर्रा से नवापारा महानदी पुल तक सड़क निर्माण मे ठेकेदारों की घोर लापरवाही,जिम्मेदार अधिकारी की निष्क्रियता, आम राहगीर व नगरवासी परेशान

 कुर्रा से नवापारा महानदी पुल तक सड़क निर्माण मे ठेकेदारों की घोर लापरवाही,जिम्मेदार अधिकारी की निष्क्रियता, आम राहगीर व नगरवासी परेशान



गोबरा नवापारा

कुर्रा से नवापारा महानदी पुल तक सड़क निर्माण मे जिम्मेदार अधिकारी  कार्यपालन अभियंता डी के चंदेल नवा रायपुर की निष्क्रियता से नगर वासी व आम राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना प्रतिदिन झेलना पड़ रहा है।

आपको बता दे की अधिकारी की निष्क्रियता इस कदर है कि सड़क निर्माण कार्य मे ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही किया, समयावाधि मे निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पाया, वही सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण मे  लापरवाही है जो सड़क से ऊपर नाली निर्माण किया गया है औऱ निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार दवाड़ा पानी का छिड़काव नहीं कियें जाने पर साथ ही इसकी जानकारी जिम्मेदार अधिकारी कार्यपालन अभियंता डी के चंदेल नवा रायपुर को होने के बाद भी अधिकारी निष्क्रिय रहा जो इसका खामियाजा नगरवासी व आम राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads