कांग्रेस गरीब किसान व मजदूरों की पार्टी-छाया वर्मा
कांग्रेस गरीब किसान व मजदूरों की पार्टी-छाया वर्मा
सुरेन्द्र जैन /धरसीवा
धरसीवा विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान जोरो पर चल रहा है रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती छाया वर्मा ने आधा दर्जन गांवों में सहन जनसंपर्क किया इस दौरान सांकरा में आयोजित नुक्कड़ सभा मे उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीब किसान व मजदूरों की पार्टी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी किसानों का कर्ज माफ किया था और पुनः सत्ता में आने पर फिर किसानो का कर्ज माफ होगा कांग्रेस ने सत्ता में आते ही सभी के कल्याण की योजनाएं बनाकर लागू की ओर आगे भी करती रहेगी।
कांग्रेस प्रत्याशी के जनसंपर्क की शुरुआत जिला निवृतमान विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा के गृह ग्राम टेकारी से हुई टेकारी के बाद गिरौद धनेली सांकरा निको होते निमोरा गांव तक कार्यकर्ताओ के साथ शर जनसंपर्क किया इस दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा जनपद अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती मंजू वर्मा जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद सरपंच श्रीमत्ति वर्षा प्रमोद शर्मा जैन समाज अध्य्क्ष नितेश जैन सेक्टर प्रभारी राजू सायतोड़े वीर भारती जयंत साहू चूड़ामणि साहूँ मुन्ना निषाद संतोष साहू महेश निषाद उपसरपंच सांकरा मानोज सायतोड़े अंकित वर्मा अजीत सायतोड़े नीलू परगनिया सरपंच हरिश्चंद वर्मा राजू वर्मा नपं अध्य्क्ष ढालेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष अनिल बघेल मदन गोयल दीना सायतोड़े पिंकू बंजारे सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।