आँचलिक खबरें
आंचलिक खबर
*नामांकन को लेकर विधानसभा प्रभारी राजा कमलचंद्र भंजदेव नें ली बैठक*
रविवार, 29 अक्टूबर 2023
Edit
*नामांकन को लेकर विधानसभा प्रभारी राजा कमलचंद्र भंजदेव नें ली बैठक*
जयलाल प्रजापति /नगरी-(धमतरी)
भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार धमतरी जिला के तीनों विधानसभा कुरूद धमतरी और सिहावा का भाजपा प्रत्याशियों का नामांकन 30 अक्टूबर को दलबल और रैली के साथ कलेक्ट्रेट धमतरी में भरा जाएगा। सिहावा विधानसभा प्रत्याशी श्रवण मरकाम के नामांकन के लिए पूरे विधानसभा के कोर कमेटी की बैठक बस्तर महाराज कमलचंद भंजदेव ने लिया।
विधानसभा के समस्त पदाधिकारियों को निर्देश किया की नामांकन के पश्चात सभी अपने-अपने शक्ति केंद्र एवं बूथ पर पूरी तन्मयता के साथ कार्य करें।
Previous article
Next article