*आम आदमी पार्टी के चुनावी रणनीति पर हुई बैठक*
*आम आदमी पार्टी के चुनावी रणनीति पर हुई बैठक*
*प्रदेश सह प्रभारी हरदीप सिंह मुंडिया ने कार्यकर्ताओं से की चर्चा*
राजिम
आम आदमी पार्टी के राजिम विधानसभा प्रत्याशी घोषणा के बाद केजरीवाल की गारंटी को घर घर पहुंचाने व जन सम्पर्क का कार्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशी तेजराम साहू (विद्रोही) द्वारा किया जा रहा है । इस बीच बुधवार को विश्राम गृह राजिम में प्रदेश सह प्रभारी एवं पंजाब विधायक हरदीप सिंह मुंडिया के मुख्य आतिथ्य एवं जिला अध्यक्ष सियाराम ठाकुर की अध्यक्षता में राजिम विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की आवश्यक सांगठनिक बैठक रखा गया ।
हरदीप सिंह मुंडिया ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे सामने दिखने के लिए दो बड़ी पार्टियां कांग्रेस और भाजपा जरूर है परंतु राज्य की जनता भाजपा के पंद्रह साल और कांग्रेस के आठ साल की शासन से परेशान है आज भी उनके वायदा खिलाफी का शिकार है उन्होंने जो वायदा जनता से किया था वह आज भी अधूरी है। दिल्ली में केजरीवाल जी और पंजाब में भगवंत मान जी का सरकार हर महीने हर घर को 24 घंटे 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, बेहतर व मुफ्त शिक्षा देने, बेहतर स्वस्थ्य व मुफ्त चिकित्सा, सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट, ठेका व अनिनियमित कर्मचारियों को नियमित करने, महिलाओं के लिए सम्मान, शहीद सम्मान देने काम कर रही है। पंजाब में किसानों को उनके फसल का पूरे साल भर सम्मान जनक दाम मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर उन योजनाओं को छत्तीसगढ़ में गारंटी के साथ लागू करना है। इसके लिए राजिम विधानसभा क्षेत्र में घर घर केजरीवाल जी की गारंटी को पहुंचाना है प्रत्याशी तेजराम विद्रोही को जीत दिलाने के लिए हर कार्यकर्ता को कमर कस कर तैयार होकर काम करना है । हमारे पास धनबल व अन्य संसाधनों की कमी जरूर है लेकिन जिस तरह से दिल्ली और पंजाब में आत्मबल तथा जन सहयोग से जीत हासिल किए हैं वही ऊर्जा की आवश्यकता है। पार्टी ने तेजराम साहू ( विद्रोही) के पिछले बीस सालों से किसानों व आम जनता की अधिकार के लिए सतत संघर्ष, जुझारूपन से प्रभावित होकर उन्हें राजिम विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है और इस चुनाव में हमारे आम आदमी पार्टी का सभी सदस्य अपने आप को प्रत्याशी मानकर काम करेंगे और केजरीवाल की गारंटी कार्ड को जनता तक ले जाएंगे।
बैठक में श्रवण यादव ब्लाक अध्यक्ष गरियाबंद, रुद्रसेन सिन्हा ब्लाक अध्यक्ष फिंगेश्वर,चमन यादव ब्लाक अध्यक्ष छुरा,सेवा राम साहू ब्लाक अध्यक्ष पांडुका,लोकेश साहू ब्लाक अध्यक्ष राजिम, संतोष सोनवानी जिला सचिव गरियाबंद, बलीराम ठाकुर ब्लाक अध्यक्ष मैनपुर, जयलाल पाथर ब्लाक अध्यक्ष अमलीपदर, अरविन्द शर्मा राजिम,राजा ठाकुर राजिम, महेश यादव छुरा, मदनलाल साहू राजिम,उत्तम साहू राजिम, अर्जुन सिंह पोर्ते चलनापदर,भरत आटी गुड़भेली, हेमंत साहू फिंगेश्वर, मायाराम कपिल कोयबा, दुष्यंत ओटी कोयबा,धीरज कुमार शर्मा बिड़ोरा,सोमन यादव,रेखूराम साहू, ललित कुमार साहू, योगेन्द्र साहू, होरी लाल, कन्हैया लाल, पवन साहू,नंदू ध्रुव उपस्थित रहे।