- जयंती दीदी ने किया अपने कर कमलों से श्री नेवेद्यम भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास
10000 लोगो के लिये किचन एवं भोजनालय का निर्माण,मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा बनने जा रहा है, संस्था का शिव शक्ति रिट्रीट सरोवर
- जयंती दीदी ने किया अपने कर कमलों से श्री नेवेद्यम भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास
- बड़ी संख्या में इंदौर सहित अनेक स्थानों से भाई बहने पहुंचे।
इंदौर
- संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी डॉ जयंती दीदी जी ने कहा कि आज संसार मे भय ने एक बीमारी का रूप ले लिया है, लेकिन परमात्मा ने हमें बताया है कि हमें यह संकल्प सदा रखना है कि में आत्मा हु और मुझे परमधाम जाना है इसलिये श्रेष्ठ कर्म करना है, तो भय नहीं लगेगा। इस भंडारे की महिमा अपरंपार है, ब्रह्मा भोजन स्वीकार करने से व्यक्ति का तन मन दोनों शुद्ध हो जाते है।
डॉ जयंती दीदी ने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय मोदीजी किसी भी अभियान के सहभागी बनने का अवसर ब्रह्माकुमारी संस्था को देते हैं, जिसमे आज़ादी का अमृत महोत्सव, घर घर तिरंगा ओर वर्तमान में व्यसन मुक्त भारत अभियान चल रहा है। प्रधानमंत्री जी का मानना है कि जो पवित्रता की शक्ति ब्रह्माकुमारी संस्था के भाई बहनों में वह और किसी भी संस्था में नही है।
जयंती दीदी ने कहा कि भविष्य में आने वाले विपरित समय मे यह स्थान अनेको को शरण प्रदान करेगा।
इंदौर ज़ोन इंचार्ज आरती दिदी ने ओमशान्ति का मंत्र सबको दिया। इस मंत्र से आसपास का वायुमंडल शांत बन जाता है।
शिलान्यास में अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी जयंती दीदी, न्यायमूर्ति राठीजी, राजयोगिनी हंसा दीदी, सुप्रसिद्ध गीतकार डॉ दामिनी, डॉ सतीश पाठक, न्यू दिगम्बर स्कूल चेयरपरसन बहन सिंधु मेंडके जी ने किया।
उल्लेखनीय है कि नेमावर रोड, इंडेक्स हॉस्पिटल के सामने शिव शक्ति रीट्रीट सरोवर का 5 वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्य प्रशासिका डॉ दादी जानकी जी ने किया था।
आदरणीय जयंती दीदी इंदौर आगमन 50 वर्ष पश्चात हुआ है। दीदी 60 देशों की निर्देशिका है, 100 से अधिक देशों में दीदी ने अपने दिव्य व्याख्यान से लाखो आत्माओ के जीवन में आध्यात्मिक जाग्रति लाने का एक कठिन कार्य किया है। समय समय पर संयुक्त राष्ट्र संघ में ब्रह्माकुमारी संस्था की प्रतिनिधित्व करती हैं ।