सद्भावना मैच एवं रंगोली से दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश
सद्भावना मैच एवं रंगोली से दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश
सीईओ ने कप्तानी पारी खेल दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
ग्राम बनचरौदा में हुई मतदाता जागरूकता की अभिनव पहल
आरंग
महानदी के सुरम्य तट पर बसे हुए छत्तीसगढ़ के मॉडल ग्राम बनचरौदा में जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर रायपुर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं जिला सीईओ डा अविनाश मिश्रा के निर्देशन में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत सद्भावना क्रिकेट मैच एवं रंगोली का आयोजन किया गया इस अवसर पर उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सिंह लहरे ने ग्राम वासियों के इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के लक्ष्य को पाने में जिस तरह से उत्साह एवं उत्सुकता दिखाई दे रही है वह अवश्य ही हमारे लोकतंत्र को और अधिक मजबूत करेगी साथ ही उन्होंने सभी से बढ़-चढ़कर निर्वाचन में भाग लेने की अपील करते हुवे कहां की कहां की जिस प्रकार से क्रिकेट मैच में चौके और छक्के लगाए गए हैं इस प्रकार 17 नवंबर को मतदान में भाग लेते हुए जागरूकता के चौके और छक्के लगाए इस अवसर पर जनपद पंचायत इलेवन एवं रोजगार सहायक इलेवन के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ जिसमें जनपद टीम से कप्तानी पारी खेलते हुए सीईओ लहरे आरंग ने आठ ओवर के मैच में सर्वाधिक 34 रन बनाकर अपनी टीम को विजयी बनाया जबकि स्कोर 83 पर 6 विकेट रहा वही रोजगार टीम 8 विकेट खोकर 51 रन ही बना पाई तथा एसडीएम आरंग डा अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में स्वीप टीम शिक्षक अरविंद वैष्णव एवं महेंद्र पटेल ने रनिंग कमेंट्री करते हुए हर शॉट पर मतदाता जागरूकता नारे बुलंद किए एवं अनुभाग के निर्देशों को भी बड़ी रोचकता के साथ प्रस्तुत करने में सफल रहे।
वही रंगोली प्रतियोगिता में अन्नपूर्णा समूह, भावना समूह, दुर्गा शक्ति समूह, संतोषी समूह, महालक्ष्मी समूह, धनलक्ष्मी समूह, वैभव समूह, एवं जागृति महिला स्व सहायता समूहों ने भाग लेते हुए मोर वोट मोर रायपुर एवं चुनाव चिरई, स्वीप मोनो, आदि से अपनी जागरूकता को प्रदर्शित किया इस अवसर पर ग्राम सरपंच कृष्ण कुमार साहू, उप सरपंच नारद निषाद, सचिव मोहनलाल साहू, पटवारी लक्ष्मीकांत साहू, कार्यक्रम अधिकारी अनिल चंद्राकर, रोजगार सहायक गण , एडीओ योगेंद्र चंद्राकर, धर्मेंद्र नायक, मुकेश वर्मा, अतुल चंद्राकर, कौशल बंजारे, सोमेश चंद्राकर, अंकित चंद्राकर, रामजी निर्मलकर, पन्ना भारती, विजय भारती, सतीश यादव, शेखर ध्रुव, मेघनाथ यादव, लोकेश्वर मनहरे, अनुज बांधे,बिहारी साहू ,अश्वनी साहू संतरा खुटे,साधना वर्मा,दिनेश्वरी ठाकुर,ममता चंद्राकर,नंदनी चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में महिलाओं एवं ग्रामवासियों की उपस्थित उल्लेखनीय रही।