छत्तीसगढ़ संवाद नया रायपुर ऑडिटोरियम मैं चला मतदाता जागरूकता अभियान
छत्तीसगढ़ संवाद नया रायपुर ऑडिटोरियम मैं चला मतदाता जागरूकता अभियान
आरंग
मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन छत्तीसगढ़ संवाद नया रायपुर ऑडिटोरियम में जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के मार्गदर्शन में किया गया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम आरंग अतुल विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि यह भारत निर्वाचन आयोग की अभिनव पहल है जिससे मतदाता अपने अधिकार के लिए सचेत होता है और उसके जागरूक होने से विकासशील तथा सशक्त समाज के निर्माण में सहयोग मिलता है।
वहीं संयुक्त कलेक्टर संवाद विनायक शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के तकनीकी पक्ष को विस्तार से समझाते हुए कहा कि यह अत्यंत सुरक्षित और निष्पक्ष है तथा मतदान कर्मियों का आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जागरूक होना एक महत्वपूर्ण कदम है उन्होंने इस अवसर पर संपूर्ण मतदान प्रक्रिया को भी स्पष्ट किया। वही स्वीप प्रभारी मास्टर ट्रेनर शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद कुमार वैष्णव ने ईवीएम में डेमो मतदान करवाते हुए सब के अनुभव भी शेयर किए और प्रोजेक्टर के माध्यम से जागरूकता गीतों को प्रदर्शित कर लोकतांत्रिक मतदान शपथ करवाई। इस अवसर पर चेतन बोरघरिया संयुक्त कलेक्टर,आमना खातून प्रबंधक, नितिन शर्मा उप महाप्रबंधक, शरदचंद्र पात्र उप महाप्रबंधक, सब्यसाची प्रकाशन, ललित मानिकपुरी राइटर, एमन दास स्थापना, एवं अर्चना शर्मा, प्रशांत मिश्रा, शुभम साहू, कुलेश्वर पुरी गोस्वामी, दिलीप यादव, राजकिरण सोनी, कन्हैयालाल साहू, योगेश देवांगन, शेख जसीम,संदीप सिन्हा आदि एवं अन्य कर्मचारी गणों की अच्छी उपस्थिति रही।