*कलेक्टर की सहृदयता से निर्वाचन में संलग्न मृतक वीडियोग्राफ़र के परिजनको तत्काल मिली सहायता राशि* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*कलेक्टर की सहृदयता से निर्वाचन में संलग्न मृतक वीडियोग्राफ़र के परिजनको तत्काल मिली सहायता राशि*

 *कलेक्टर की सहृदयता से निर्वाचन में संलग्न मृतक वीडियोग्राफ़र के परिजनको तत्काल मिली सहायता राशि*



आरंग

 अस्थायी चेक पोस्ट(स्थैतिक निगरानी दल) पारागांव में अनियंत्रित ट्रक के द्वारा निर्वाचन ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से घायल होकर मृत धनंजय धीवर निजी वीडियोग्राफर की घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी एवम् कलेक्टर रायपुर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने निर्वाचन नियम प्रावधान के अंतर्गत 15 लाख रुपए की एक्सग्रेशिया राशि स्वीकृती की अनुशंसा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ से की. जिसपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने तत्काल संज्ञान में लेकर  15 लाख रुपये की स्वीकृति देदी. जो रिटर्निंग ऑफिसर डॉक्टर अतुल विश्वकर्मा ने चेक के माध्यम से मृतक के निकटतम परिजन पिता इंद्र कुमार धीवर को प्रदान करते हुए करते हुवे उन्हें एवम परिवार को शोक सांत्वना प्रगट की। ज्ञात हो की  ट्रक क्रमांक cg 06 जी पी 5155 के द्वारा चेक पोस्ट नाकाबंदी पॉइंट में स्थापित टेंट एवं स्टॉपर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया गया था जिसमें गंभीर रूप से घायल वीडियोग्राफर धनंजय धीवर को तत्काल आरंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित किया जबकि प्रधान आरक्षक को भी चोटे आई थी, घटनास्थल का डी आईज़ी , कलेक्टरऔर एसपी ने स्वयं दौरा किया था, और अस्पताल पहुँच कर परिजनों को ढाढ़स बँधाया था

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads