न्यूनतम मतदान वाले ग्रामों में चला सघन मतदाता जागरूकता अभियान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

न्यूनतम मतदान वाले ग्रामों में चला सघन मतदाता जागरूकता अभियान

 न्यूनतम मतदान वाले  ग्रामों में चला सघन मतदाता जागरूकता अभियान



कुलीपोटा वासियों ने कहा अबकी बार बढ़ाएंगे मतदान का प्रतिशत

आरंग

 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के मार्गदर्शन एवम एसडीएम आरंग अतुल विश्वकर्मा के  निर्देशानुसार कम मतदान वाले ग्रामों में फोकस करते हुए ग्राम कुलिपोटा, भैंसमुड़ी, भंडारपुरी और डूमहा में ईवीएम प्रदर्शन के साथ सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। एसडीएम आरंग ने बताया कि गत चुनाव में कुलीपोटा में केवल 49. 17 एवं डूमहा में 57.14 प्रतिशत मतदान हुआ था अतः मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप टीम के द्वारा प्रभावशाली पहल की जा रही है। वहीं कुलीपोटा के बीएलओ, वरिष्ठ एवं युवाओं ने उत्साह से संदेश दिया कि आगामी चुनाव में मतदान का प्रतिशत अवश्य बढ़ाएंगे ।





वही स्वीपमास्टर ट्रेनर शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद कुमार वैष्णव  ने ईवीएमप्रदर्शन  एवं पूछे गए क्रॉस प्रश्नों का सटीक समाधान  करते हुए निर्वाचन आयोग के ईवीएम चैलेंज को स्पष्ट कर वीवीपेट की पारदर्शिता को बेहतर तरीके से समझाया एवं  लोकतांत्रिक निष्पक्ष मतदान की शपथ भी करवाई एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सबको रोमांचित करते हुए प्रलोभन रहित मतदान का संदेश  दिया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निर्मला देवी नोरंगे, उत्तरी कुर्रे , धर्मिन बाई, हेमलता गेंदे, सुनीता कोसले, सूरज जांगड़े, प्रेमलाल कुर्रे , शिक्षक गण दुर्गेश कुमार, संजय कुमार कुर्रे, सुरेश कुमार तिवारी, यज्ञ ऋषि गोरे ,भुनेश्वर प्रसाद लहरी, ईश्वर प्रसाद साहू, तिलक राम मनहर, संतोष कुमार, लालजी साहू, संतोष गोयल, प्रदीप धुरंधर, सुमन दीवान ,ग्रामों के प्रमुख, पटवारी एवं ग्रामीण व युवा मतदाताओं आदि की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads