मुर्रा में राशन वितरण ठप्प ,जिला पंचायत सदस्य ने की शिकायत
मुर्रा में राशन वितरण ठप्प ,जिलाA पंचायत सदस्य ने की शिकायत
सुरेन्द्र जैन /धरसीवा
धरसीवा के मुर्रा में उचिय मूल्य की दुकान से बीते 4 माह से राशन वितरण न होने का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत सदस्य ने जिला खाद्य अधिकारी को लिखित शिकायत कर समस्या के शीघ्र निराकरण की मांग की है।
जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव का कहना है कि धरसीवां विकासखंड के ग्राम मुर्रा में विगत चार माह से हितग्राहियों को राशन वितरण नही हुआ है गरीबो का सबसे बड़ा सहारा उचित मुल्य की राशन दुकान ही है जहाँ से उन्हें हर महीने परिवार को चलाने का बहुत बड़ा माध्यम है
जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि माह जून के बाद से यहां राशन वितरण नही हुवा है प्रकरण एसडीएम और तहसीलदार के पास सुनवाई में है जहाँ जून के राशन की गबन चोरी होने का मामला है उस प्रकरण के चलते बाकी माह का राशन भी वितरण नहीं हो रहा है उनका कहना है कि गरीब हितग्राहियों को जिम्मेदार चाहें तो अन्य माह के राशन वितरण को सुचारू रूप से संचालित करा सकते हैं इस मामले को लेकर जिला खाद्य अधिकारी को लिखित शिकायत देते हुए जिला पंचायत सदस्य ने जल्द से जल्द राशन वितरण को सुचारू रूप से पुनः शुरू करने की मांग की है साथ ही अनुविभागीय अधिकारी को लंबित प्रकरण को जल्द निपटारा करने का अनुरोध भी किया गया है ,उन्होंने कहा कि अधिकतर गांव में बायोमैट्रिक में समस्या और सर्वर की समस्या बता कर गरीबो को हक़ मारा जा रहा है