कांग्रेस प्रत्याशी के समक्ष किया कांग्रेस में प्रवेश
कांग्रेस प्रत्याशी के समक्ष किया कांग्रेस में प्रवेश
सुरेन्द्र जैन /धरसीवा
धरसिंवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलदारसिवनी निवासी जोगी कांग्रेस की गुलाबी गैंग की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष श्रीमती उमा पुरैना सहित बड़ी संख्या में लोगों ने सोमवार को कांग्रेस प्रवेश किया।
उन्हे विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमत्ति छाया वर्मा ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर कांग्रेस में प्रवेश कराया। उनके साथ पचरी सरपंच अभिषेक वर्मा, कुछ अन्य सरपंच सहित बड़ी संख्या में लोगों ने आज कांग्रेस प्रवेश किया। जिसमे बड़ी संख्या में महिलाये भी शामिल थी जिन्होंए कांग्रेस का दामन थामा ।
खरोरा में कार्यक्रम आयोजित कर सभी को कांग्रेस प्रवेश दिलाया गया।
उन्होंने राज्य के भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उधो राम वर्मा, जनपद अध्यक्ष देवव्रत नायक, नारायण कुर्रे, ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, चोवा राम वर्मा, अरविंद देवांगन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित वर्मा सहित कई कांग्रेसी उपस्थित हुए।