राहुल गांधी रविवार को अभनपुर विधानसभा के ग्राम कठिया पहुँचे पर अभनपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्यासी नहीं रहे मौजूद, लोगो के दबी जुबान मे कही यह बाते...??
राहुल गांधी रविवार को अभनपुर विधानसभा के ग्राम कठिया पहुँचे पर अभनपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्यासी नहीं रहे मौजूद, लोगो के दबी जुबान मे कही यह बाते...??
अभनपुर
मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान सांसद राहुल गांधी रविवार को अभनपुर विधानसभा के ग्राम कठिया पहुँचे औऱ पीलूराम के खेत में पहुँचे ज़हां उन्होंने सिर पर गमछा बांधकर धान के फसल की कटाई की औऱ किसानों से बातचीत कर क्षेत्र सम्बन्धित जानकारी लिया। इस दौरान छग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत मौजूद रहे।
पर अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी इस समय साथ नहीं रहे वही इसकी जानकारी मिलने पर लोगो मे खास चर्चा का विषय बना हुआ हैं जो राहुल गाँधी औऱ छग के मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस के लोग पहुँचे पर क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आखिर नहीं पहुँचे।
इस पर लोगो की अलग अलग राय मिले..?वही लोगो ने दबी जुबान मे कहा कही कोई नाराजगी तो नहीं जो समीप के ग्राम मे कांग्रेस के लोग पहुँचे पर, पर कांग्रेस प्रत्याशी ही नहीं पहुँचे।