विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़---- मतदान में युवा मतदाता 50% से अधिक ----उनकी उम्मीदें नई सरकार से
विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़---- मतदान में युवा मतदाता 50% से अधिक ----उनकी उम्मीदें नई सरकार से
नवापारा राजिम /रायपुर......
प्रजातंत्र में जनता सर्वोच्च निर्णायक भूमिका में रहती है और इसमें अगर युवा लोगों की भागीदारी बढ़ जाती है तो यह चुनाव बेहद रोचक हो जाता है वर्तमान में पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ भी युवा लोगों का पावर हब बन चुका है निश्चित तौर पर जिन युवा लोगों की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है तो संविधान में दिए अधिकार के अनुसार उन्हें राज्य और केंद्र में सरकार चुनने का अधिकार है वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में पांचवा विधानसभा का आम चुनाव होने जा रहा है सारी राजनीतिक पार्टियों के द्वारा अधिकांशत अपने उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है, जो कुछ शेष है कुछ दिनों में उनका नाम डिक्लेअर कर दिए जाएंगेl इसी परिपेक्ष में विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर ने युवा लोगों पर फोकस करते हुए उनसे नई सरकार से उनकी उम्मीदो पर बातचीत की ,बातचीत में युवा लोगों का सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार और भ्रष्टाचार रहा है, यहां खास बात यह है पहली बार वोट डालने वाले युवा लोगों पर फोकस किया गया है...
रोजगार और भ्रष्टाचार दोनों मामले पूरे 5 साल सुर्खियों में रहे उम्मीद है आगे ऐसा नहीं होगा.... छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित जिला गरियाबंद अंतिम छोर उड़ीसा बॉर्डर में स्थित देवभोग ब्लॉक में प्राइवेट जॉब कर रही बेहद मुखर प्रखर और बैलेंस शब्दों में अपनी बातें कहने वाली हंसमुख व्यवहार कुशल श्वेता मेरिया ने कहा अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है छत्तीसगढ़ की पिछली सरकार के बारे में पूरे 5 साल नित्य नए घोटाले -भ्रष्टाचार यहां तक की पीएससी भर्ती मामले में हाई कोर्ट में मुकदमा दायर हुआ जिससे हम युवाओं को बहुत पीड़ा पहुंची है अभी पांचवा विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़ में हो रहा है मैं उम्मीद करती हूं कि आने वाली सरकार चाहे जिस पार्टी की हो इन मामलों से दूर रहेगी और बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को दूर करने और आम जनता के हित के लिए नई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करने के साथ महिलाओं और हम जैसी संघर्षशील लड़कियों के लिए रोजगार के बेहतर अवसर देगी। खासतौर पर एक चीज का जिक्र करना चाहूंगी सरकार ने अपने अंतिम कार्यकाल में बेरोजगारी भत्ता दिया तो लेकिन नियम इतने कठिन और समझ से परे हो गया जिससे इसकी उपयोगिता नहीं रह गई उदाहरण के लिए 2 साल रोजगार कार्यालय में पंजीयन होना चाहिए आजकल कोई पंजीयन नहीं कराता क्योंकि रोजगार कार्यालय से किसी भी तरह की सरकारी प्लेसमेंट लगभग जीरो हो चुकी है अभी पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर, सूबेदार, प्लाटून कमांडर की भर्ती की प्रक्रिया हुई जो पहले से इतनी विलंब हो चुकी और अभी चुनाव के चलते लटक ग्ई प्रजातंत्र में ऐसा सिस्टम होना चाहिए जिसमें स्थानीय जन प्रतिनिधि से लेकर देश के सर्वोच्च जन प्रतिनिधि की मॉनिटरिंग जनता के द्वारा होनी चाहिए अगर सही काम ना हो तो बीच में ही वापस बुलाने का अधिकार हो। मध्य प्रदेश में लाडली- बहना जैसे महिलाओं की आर्थिक मदद देने वाली योजनाएं हर सरकार को लागू करना चाहिए।
रोजगार के अवसर बढ़ाने चाहिए- लड़की और महिलाओं की विशेष सुरक्षा- भ्रष्टाचार दूर हो- प्रशासन पारदर्शी हो...... प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी रायपुर में ऑफिसर के पद पर कार्यरत बेहद हार्ड वर्कर एवं हेल्प फुल हंसमुख सुश्री पूनम चंद्रवंशी ने विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर से कहा कि निश्चित तौर पर युवाओं के लिए सरकार को चाहिए कि रोजगार की अवसर बढ़े और शिक्षा को रोजगार मूलक बनाएं महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान हो क्योंकि अभी कुछ वर्षों से महिला वर्ग के ऊपर उत्पीड़न बहुत तेजी से बढ़ा है प्रशासन का पारदर्शी होना आवश्यक है जो नहीं हो पाता और सब कुछ नौकरशाही के भेंट चढ़ जाता है इससे आम जनता को बहुत तकलीफ होती है इसको दूर करना आवश्यक है ।
बेरोजगारी दूर करना आवश्यक- शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों महिलाओं के रोजगार के लिए शैक्षणिक कॉलेज बढ़ाना बेहद जरूरी.... छत्तीसगढ़ के प्रयागराज राजिम से 2 किलोमीटर दूर कुंम्ही गांव की बीए पार्ट वन की छात्रा गीतांजलि साहू इन्होंने कहा रोजगार के अवसर बढ़ाना आवश्यक है क्योंकि हमारे प्रदेश और देश में युवा लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है यहीं पर B.Ed -d.ed जो की शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आवश्यक डिग्री है ऐसे कॉलेजों की छत्तीसगढ़ में बहुत ज्यादा आवश्यकता है डिमांड के हिसाब से कॉलेज नहीं है और राजिम में डीएड बीएड सरकारी कॉलेज खोलने चाहिए प्राइवेट कॉलेज में आम परिवार की महिलाएं और लड़कियां अत्यधिक फीस होने की वजह से पढ़ाई नहीं कर पाती हैं और यह कॉलेज मांग के हिसाब से बहुत कम है इनकी संख्या बढ़ाई जाए इसके साथ स्वच्छता अभियान को प्रमुखता दिया जाए अब गांव में भी गंदगी का ढेर होते जा रहा है जिसे दूर करना आवश्यक है पहले विशेष मौसम में बीमारियां होती थी अब पूरे 12माह बीमारियां फैली रहती हैं इसका मुख्य कारण जनसंख्या विस्फोट के साथ साफ सफाई का निरन्तर अभाव है।
पिछली सरकार ने अच्छा काम किया- महंगाई दर कम करने के लिए जीएसटी कम करने की मांग.... कुंम्ही गांव के युवा छोटे किराने का रोजगार करने वाले 22 वर्षीय करण साहू ने कहा की छत्तीसगढ़ की सरकार ने अच्छा काम किया लगभग 70000 नौकरियों का विज्ञापन जारी किया इसके साथ किसानों के लिए मदद हेतु खजाना खोल दिया अभी 1 एकड़ में 20 कुंटल धान खरीदी किसान के लिए बहुत सुखदायक है और रेट भी बहुत अच्छा है मैं एक छोटा किराना दुकानदार हूं मैं सरकार से अपील करता हूं कि जीएसटी की दर कम की जाए जिससे महंगाई कम हो सके हालांकि यह केंद्र सरकार का विषय है लेकिन मैं राज्य सरकार से यह अनुरोध करूंगा और साथ में रोजगार के लिए सरकार लगातार प्रयास रत रहे ताकि बेरोजगारी खत्म हो बेरोजगारी खत्म होगी तो अधिकांश अपराध अपने आप कम हो जाएंगेlll