छत्तीसगढ़ के मानचित्र पर 2000 कैंडल जलाकर दिया,जागरूकता का संदेश
छत्तीसगढ़ के मानचित्र पर 2000 कैंडल जलाकर दिया,जागरूकता का संदेश
बोडरा वासियों ने कैंडल मार्च कर दिया जागरूकता का संदेश
आरंग
निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर डा सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं जिला पंचायत सीईओ अविनाश मिश्रा के के निर्देशन में जनपद पंचायत आरंग सीईओ कुमार सिंह लहरे के नेतृत्व में बोडरा वासियों ने अनोखी पहल करते हुए छत्तीसगढ़ के मानचित्र को कैंडल से बनाते हुए *मोर वोट मोर रायपुर* एवं *मोर वोट मोर आरंग* का न केवल सुंदर संदेश दिया अपितु ग्राम वासियों ने बड़ी संख्या में बड़े उत्साह के साथ जागरूकता नारो को बुलंद करते हुए कैंडल मार्च भी निकाला।
इस अवसर पर जनपद आरंग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग सीईओ कुमार सिंह लहरे ने भारत निर्वाचन आयोग के लक्ष्य को स्पष्ट करते हुए ग्राम वासियों के उत्साह को सलाम किया और कहा कि आपकी इस पहल से लोकतंत्र और अधिक मजबूत होगा साथ ही आपका यह संदेश आरंग, रायपुर ही नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ को प्रेरित करेगा इस अवसर पर लहरें ने 100% निष्पक्ष एवं प्रलोभन रहित मतदान की शपथ भी दिलवाई जिसमें हजार से भी अधिक मतदाताओं की सहभागिता रही जबकि घर-घर से ग्रामीण जलती कैंडल लेकर अपनी उत्सुकता को दर्शाए। वही रिटर्निंग ऑफिसर डा अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में स्वीप टीम शिक्षक महेंद्र पटेल अरविंद वैष्णव एवं सीमा भांडेकर ने लोकतंत्र के प्रति की गई इन गतिविधियों की रनिंग कमेंट्री कर एवं जागरूकता नारे बुलंद किए इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच उमाशंकर चंद्राकर, उप सरपंच उत्तरा खुते, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार डेहरिया, वरिष्ठ नागरिक दिनेश जांगड़े, शिक्षक घनश्याम घृतलहरे, पंच अशोक चंद्राकर, रंजीता धृतलहरे, मोगरा नारंग , 25 स्व सहायता महिला समूह मिनीमाता, सृष्टि करुणा, लक्ष्मी आदि एवं टेकू चंद्राकर, गणेश जांगड़े ,साधु चंद्राकर, किरण चंद्राकर, गायत्री शर्मा, सुनील जांगड़े, नारायण सिंह, लक्ष्मी यादव एवं जितेंद्र साहू तथा कार्यक्रम प्रभारी अनिल चंद्राकर की उपस्थिति के साथ-साथ बहुत अधिक संख्या में नारी शक्ति एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।