सेक्टर अधिकारियों की बैठक में उपस्थित रहे प्रेक्षक मीर तारिक अली - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सेक्टर अधिकारियों की बैठक में उपस्थित रहे प्रेक्षक मीर तारिक अली

 सेक्टर अधिकारियों की बैठक में उपस्थित रहे प्रेक्षक मीर तारिक अली



आरंग

बुधवार को जनपद पंचायत आरंग सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव२०२३ के बिधानसभा  52 आरंग के  सफलतापूर्वक कार्य निष्पादन हेतु चुनाव संबंधी आवश्यक बैठक का आयोजन हुआ.जिसमें सभी सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी तथा फ्लाइंग स्काट ( FST) एवं स्थैतिक निगरानी दल ( SST) अपनी टीम सहित शामिल हुए .इस अवसर पर मुख्य तौर पर प्रेक्षक 2010 बैच के आईएएस ऑफिसर मीर तारिक अली जिन्हें चुनाव का अच्छा खासा लंबा अनुभव है उपस्थित रहे, एवम रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम आरंग डॉ अतुल विश्वकर्मा ने विस्तार पूर्वक समस्त चुनावी प्रक्रिया एवम निर्देश से अवगत कराते हुए कहा की जो नए मतदान केंद्र हैं





 उसकी जानकारी क्षेत्र के लोगो के बीचबूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के माध्यम से प्रचारित करें एवं सभी सेक्टर ऑफिसर ईवीएम की बेहतर व पुख्ता क्रियात्मक जानकारी रखें .साथ ही सफलता के टिप्स देते हुए कहा कि अच्छे चुनाव कार्य संपादन के लिए मतदान केंद्र के आसपास होने वाली गतिविधियों की जानकारी मिल सके इसलिए 5 या 6 जिम्मेदार लोगों के मोबाइल नंबर अवश्य रखें , उन्होंने विस्तार से चुनाव के एक दिन पहले से लेकर मतदान समाप्ति तक चलने वाली कार्यवाही अर्थात मतदान की पूर्व तैयारी, समान वितरण, मतदान दिवस एवं सामान वापसी के एक-एक आयाम को बड़े ही बेहतर ढंग से समझाते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संदेह दूर करते हुए कहा कि दल क्रमांक एवं मतदान क्रमांक में अंतर होता है तथा  सेक्टर अधिकारियों को रिजर्व दल का महत्व समझाते हुए कहा जहां धीमा मतदान हो रहा हो वहां इस रिजर्व दल का समझदारी से उपयोग करें। उन्होंने पूछे गए प्रश्नों के जवाब में ईवीएम मशीन का प्रोटोकॉल, प्रमुख सावधानियां, एएसडी सूची एवं  आरंग विधानसभा क्षेत्र में 10 संगवारी मतदान केंद्र चंदखुरी 19 खौली 40 कोसरंगी 62 गुल्लू 136 मंदिर हसद 168 परसदा 186 लखोली 214 रसनी 217 आरंग 237 एवं सहायक मतदान केंद्र नवागांव (मंदिर हसौद) 181 तथा आरंग 237 (क) की जानकारी दी । ज्ञात हो की आरंग विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग, आदर्श एवं युवा मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं । इस अवसर पर तहसील निर्वाचन कंट्रोल रूम की टीम एवं स्वीप टीम की भी उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads