36 सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया 36 गढ़ स्थापना क्विज में टॉप 36 हुए चयनित
36 सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया 36 गढ़ स्थापना क्विज में टॉप 36 हुए चयनित
अभनपुर
ऐक्टिव पीएलसी अभनपुर ज़िला रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों के लिए आनलाइन राज्यस्तरीय छत्तीसगढ़ स्थापना क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के स्कूली छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारियों को क्विज के माध्यम से साझा करना ।ऐक्टिव पीएलसी के लीडर हेमन्त कुमार साहू ने बताया कि इस आयोजन में ज़िले सहित राज्यभर के अनेक स्कूलों से 3600 प्रतिभागियों ने क्विज में भाग लिया जिसमे से टॉप 36 का चयन किया गया एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को आकर्षक ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया गया साथ ही चयनित प्रतिभागियों को विशेष प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा ।इस कार्यक्रम में अरुण शर्मा एपीसी समग्र शिक्षा रायपुर का विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बसंत दीवान ऐक्टिव पीएलएसी ,सोमा बनिक सेजेस खोरपा एवं दीपक ध्रुवंशी ,पीएलसी के सक्रिय सदस्य, बसंत साहू, धिलेश्वरी साहू,अंजुम शेख़,गौरव पंचभाई,नीतू बंजारे,ओमप्रकाश साहू,गौरव पंचभाई,उकेश तारक ,रामनारायण धीवर
का सहयोग रहा । ये हुए टॉप 36 में चयनित मिनी, सोनिया साहू ,ईशा चतुर्वेदी,दीक्षा बंजारे,जागृति पटेल,करीना साहू,जानकी,रामदास,गरिमा जायसवाल,प्रभा साहू,होमेश्वरी भंडारी,चंद्रकला साहू,मोहित कुमार,आर आरूष जोशी,नंदिनी भारती,शीतल वर्मा,रामकुमार ख़ुशी,रिद्धिमा देशलहरा,निकिता राठौर,लकिता,हिमेश कौशिक,प्रज्ञा गोश्वामी,स्वेता गुप्ता,दीपांशु साहू,लालिमा गिलहरे,निकिता चंद्राकर,शेख़ रेहान,धानी निर्मलकर,मकदम राजू,मोनिका प्रधान,अंकित साहू,मानवी ठाकुर,वंजाम रिंकु,शिल्पा पटेल एवं साक्षी चंद्राकर सभी चयनित प्रतिभागियों को पीएलसी अभनपुर टीम ने बधाई प्रेषित किए है ।