आरंग मतदान केंद्रों में चला जागरूकता अभियान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग मतदान केंद्रों में चला जागरूकता अभियान

 आरंग मतदान केंद्रों में चला जागरूकता अभियान



आरंग

रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम आरंग डॉ अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में हैप्पी वोटिंग कैंपेन के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सदर रोड आरंग,रविदास प्राथमिक शाला मतदान केंद्र क्रमांक 228,229,230 व238 एवम युवा मतदाता नर्सिंग की छात्राओं के बीच भी शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत स्वीप टीम ने  शत प्रतिशत निष्पक्ष प्रलोभन रहित मतदान की शपथ करवाई एवं जागरूकता नारो के साथ मतदान केदो की व्यवस्था का भी जायजा लेते हुवे अनुभाग के निर्देशों को स्पष्ट किया।




वही 78 वर्षीय झाड़ू राम साहू ने बड़े ही उत्साह के साथ आगामी 17 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए सब मतदान करें इसके लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वीप टीम से शिक्षक गण महेंद्र कुमार पटेल, अरविंद कुमार वैष्णव,सीमा भांडेकर, सेवानिवृत्त प्रधान पाठक जयशंकर यादव, प्रधान पाठक गण अशोक साहू, जया वर्मा,सुमित्रा भांडेकर, शिक्षक गण सोनल मिश्रा , केसरी ढिढी  पवन कुमार साहू, राजेश साहू, चित्रा देवांगन, रोशनी प्रधान मनहरण ध्रुव,तनुजा साहू,यशवंत साहू,भूपेंद्र साहू, व्यापारी गण झाड़ू राम, रामचंद्र आहूजा, राजकुमार आहूजा,राजू सोनी,विकास गुप्ता,श्याम किशोर निषाद,अनिल आहूजा एवम बबली मिर्धा,सोमनाथ मिर्धा,मोहित मिर्धा,खेमा मिर्धा एमडीएम समूह लक्ष्मी सोनकर,हेमलता देवांगन ,अनुसुइया यादव,लक्ष्मीन बाई आदि की सहभागिता रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads