75 वा एनसीसी दिवस का परेड पूर्वाभ्यास सेजेस राजिम में किया - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

75 वा एनसीसी दिवस का परेड पूर्वाभ्यास सेजेस राजिम में किया

 75 वा एनसीसी दिवस का परेड पूर्वाभ्यास सेजेस राजिम में किया 




राजिम

 27 छत्तीसगढ़ एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सौरभ कुमार तथा एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार निर्देशानुसार 75 वा एनसीसी दिवस समारोह संयुक्त रूप में शासकीय रामबिशाल पांडे उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजिम में मनाया जाएगा जिसमें शासकीय राजीवलोचन महाविद्यालय से 107 छात्र सैनिक स्वामी आत्मानंद विद्यालय (सेजेस) राजिम से 100 छात्र सैनिक एवं स्वामी आत्मानंद विद्यालय हरिहर नवापारा से 100 छात्र सैनिक पूर्वाभ्यास हेतु उपस्थित हुए जहां छात्र सैनिकों द्वारा मार्च पास्ट एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी की गई।



शासकीय राजीवलोचन महाविद्यालय के सीनियर अंडर ऑफिसर रमेश निषाद, जूनियर अंडर ऑफिसर किशोर यादव, जूनियर अंडर ऑफिसर रूपा तारक, जूनियर अंडर ऑफिसर ईश्वर आडिल तथा सेजेस राजिम से सीएचएम तेजेस सोनकर व सी क्यू एम एस मुकेश साहू एवम सेजेस नवापारा से सीएचएम अंकित कुमार साहू, बीएचएम कुणाल विश्वकर्मा अपने छात्र सैनिकों सहित विद्यालय प्रांगण में पूर्वाभ्यास में शामिल रहे।

विदित हो कि पूरे राष्ट्र में एनसीसी दिवस प्रतिवर्ष नवंबर माह के अंतिम रविवार को मनाया जाता है इसी क्रम में राजिम नगर की प्रतिष्ठित रामबिशाल पांडे स्वामी आत्मानंद विद्यालय में मनाया जा रहा है जिसकी तैयारी में कैप्टन दुष्यंत ध्रुवा,एनसीसी अधिकारी शासकीय राजीवलोचन महाविद्यालय राजिम, थर्ड ऑफिसर सागर कुमार शर्मा, एनसीसी अधिकारी सेजेस राजिम,थर्ड ऑफिसर तोष राम ध्रुव, एनसीसी अधिकारी हरिहर नवापारा जोर शोर से लगे हुए हैं ।

जानकारी देते हुए एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने बताया की एनसीसी दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम एल वर्मा प्राचार्य शासकीय राजीवलोचन महाविद्यालय, अध्यक्षता संजय कुमार एक्का,प्राचार्य सेजेस राजिम तथा विशिष्ट अथिति संध्या शर्मा ,प्राचार्य सेजेस नवापारा एवं बी एल ध्रुव,उप प्राचार्य सेजेस राजिम रहेंगे। कार्यक्रम में आकर्षक मार्चपास्ट के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के तत्पश्चात पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads