*स्त्री शक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में सृजन के विद्यार्थियों ने मारी बाजी* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*स्त्री शक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में सृजन के विद्यार्थियों ने मारी बाजी*

 *स्त्री शक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में सृजन के विद्यार्थियों ने मारी बाजी*



आरंग 

  स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग के विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से रानी लक्ष्मी बाई की जयंती  *स्त्री शक्ति दिवस* के अवसर पर सरस्वती ज्ञानदीप विद्यालय आरंग में आयोजित  विभिन्न कार्यक्रम में भाग लिये।जिसमें आरंग नगर के 11 स्कूलों के प्रतिभागी शामिल हुए ।







जहाँ रंगोली प्रतियोगिता, क्विज़ प्रतियोगिता, तथा वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में कुमारी मधुरिमा सेन प्रथम स्थान पर रही जिनका थीम नारी शक्ति था। क्विज़ प्रतियोगिता में सृजन सोनकर के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल किया जिसमें चि. सत्यप्रकाश साहू,चि. ऋषभ कोसरिया, चि. आदित्य गुप्ता     चि. सोमनाथ साहू ,कुमारी हेमाराय, कुमारी कुसुम सोनकर शामिल रही वहीं वेशभूषा में इशिता निर्मलकर द्वितीय, व फाल्गुनी तृतीय स्थान बनाने में सफल रही। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री अंजली गिरी जिला संयोजक जिला तिल्दा रायपुर ग्रामीण,मुख्यातिथि श्री मुरारी लोधी  आरंग नगर कार्यवाह ,अध्यक्षता श्री अनुपनाथ योगी नगर अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आरंग , नोमेश वर्मा नगर मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आरंग इकाई उपस्थित रहे जिनके करकमलों से सभी प्रतियोगिता में स्थान बनाने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर,उपाध्यक्ष श्री गजेंद्र सोनकर, कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर, सचिव श्री सूरज सोनकर, सह सचिव श्री सियाराम सोनकर, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी, प्रधान पाठिका श्रीमती भारती वर्मा, श्री हँसराज  जलक्षत्री, सांस्कृतिक प्रभारी  श्री चेतन सिंह चौहान सहित समस्त गुरुजनों ने उनके  उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads