स्वीप टीम मतदाताओं को लगातार कर रही जागरूक
स्वीप टीम मतदाताओं को लगातार कर रही जागरूक
आरंग
आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख 17 नवंबर जैसे-जैसे पास आ रही है स्वीप टीम की शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता पहल भी बढ़ रही हैl इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कलेक्टर डा सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं रिटर्निंग ऑफिसर डा अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में स्वीप टीम ने मतदान केंद्रों, वार्डो एवं रेलवे कॉलोनी पर फोकस किया।
मतदान केंद्र 238 में शाला परिवार एवं वार्ड वासियों ने निष्पक्ष मतदान की शपथ ली तो कालोनी वासियों ने उंगली दिखाकर हैप्पी वोटिंग का संकेत दिया इस अवसर पर प्रभारी शिक्षक गण महेंद्र पटेल, अरविंद वैष्णव, सीमा भांडेकर एवं प्रधान पाठक सुमित्रा भांडेकर, मनहरण ध्रुव, तनुजा साहू, यशवंत साहू, भूपेंद्र साहू एवम लवली मिर्धा, सोमनाथ मिर्धा, मोहित मिर्धा, खेमा मिर्धा, लक्ष्मीन बाई, अनु यादव एवं अन्य जनों की उपस्थिति रही।