स्वीप जागरूकता कार्यक्रम से विधानसभा क्षेत्र आरंग में बढ़ा मतदान,धोरभट्टी ,अमसेना, कुलीपोटा ने लगाई छलांग बढ़ाई लोकतंत्र की शान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

स्वीप जागरूकता कार्यक्रम से विधानसभा क्षेत्र आरंग में बढ़ा मतदान,धोरभट्टी ,अमसेना, कुलीपोटा ने लगाई छलांग बढ़ाई लोकतंत्र की शान

 स्वीप जागरूकता कार्यक्रम से विधानसभा क्षेत्र आरंग में बढ़ा मतदान,धोरभट्टी ,अमसेना, कुलीपोटा ने लगाई छलांग बढ़ाई लोकतंत्र की शान



आरंग

जिला निर्वाचन अधिकारी व  कलेक्टर रायपुर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम आरंग डॉ अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में आरंग विधानसभा क्षेत्र में सतत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके परिणाम सुखद एवं सकारात्मक रहे






ज्ञात हो की निर्देशानुसार कम मतदान वाले क्षेत्रों में स्वीप टीम ने लगातार फोकस किया और आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले चुनाव में धोरभट्टी 47.77 प्रतिशत कुलिपोटा 49.27 प्रतिशत  एवं  अमसेना में 59.37 प्रतिशत मतदान हुआ था किंतु स्वीप जागरूकता से इस चुनाव में मतदान आंकड़ों के प्रतिशत ने छलांग लगाई और बढ़कर क्रमशः 59.96%, 60.2 % एवं 76% जा पहुंचा इसी प्रकार करमंदी69.15%, कोड़ापार65.4% भंडारपुरी74.11एवम 71.94%  डुमहा 67.52% गुखेरा68.74%,बनरसी 73%  आदि अनेक मतदान केंद्रों में भी 10 फ़ीसदी से अधिक मतदान का प्रतिशत बढ़ा ज्ञात हो कि स्वीप टीम से द्वय नवाचारी शिक्षक गण महेंद्र कुमार पटेल एवम अरविंद कुमार वैष्णव सहयोगी सीमा भांडेकर ने रिटर्निंग ऑफिसर विश्वकर्मा  के निर्देशानुसार आरंग विकासखंड  के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में ईवीएम प्रदर्शन एवं जागरूकता गतिविधियां जैसे नुक्कड़ नाटक, रंगोली, मानव श्रृंखला, सुआ नृत्य, राउत नाचा, बैलगाड़ी रैली,जागरूकता गीत आदि से मतदाताओं को जागरूक करने में सफल रहे। एसडीएम आरंग ने जानकारी दी की इस इस बार विधानसभा क्षेत्र आरंग का मतदान प्रतिशत बढ़कर 76.98 प्रतिशत हुआ है उन्होंने इसके लिए जनपद पंचायत सीईओ कुमार सिंह लहरे, स्वीप टीम एवं  तहसील निर्वाचन टीम राकेश साहू, भूषण जलक्षत्रि, शरद अग्रवाल, नागेंद्र देवांगन, चंदूलाल देवांगन, नंदकुमार पटेल, स्मृति चंद्राकर अनिल चंद्राकर, उमाशंकर साहू, घनश्याम साहू आदि व मंदिर हसौद स्वीप टीम विनय कुमार अग्रवाल, योगेंद्र देवांगन, संतोष साहू, आदि की भी प्रशंसा करते हुए समस्त मतदाताओं एवं कर्मचारी अधिकारी गणों,पुलिस प्रशासन, एनएसएस स्काउट के विद्यार्थी आदि का आभार माना।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads