*संविधान दिवस पर सृजन में क्विज तथा प्रहसन का हुआ आयोजन*
*संविधान दिवस पर सृजन में क्विज तथा प्रहसन का हुआ आयोजन*
आरंग
स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय आरंग में संविधान दिवस के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहाँ कार्यक्रम जय भारत जय संविधान की घोष के साथ प्रारंभ हुआ । भारतीय संविधान दिवस 26 नवम्बर को मनाया जाता है चूंकि इसी तिथि को संविधान बनाने का कार्य पूर्ण हुआ था।जिसकी याद में यह मनाया जाता है। इस अवसर पर समस्त शिकाक्षकों व उपस्थित विद्यार्थियों के द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। तत्पश्चात श्री रोहित कुमार यादव राजनीति विज्ञान व्याख्याता ने संविधान अर्थ व महत्व पर अपना व्याख्यान दिए तो वही विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी ने विधान के स्वरूप के साथ एकता में अखंडता की विशेषता पर प्रकाश डाला। प्रधान पाठिका श्रीमती भारती वर्मा ने बताया कि किस तरह संघात्मक होते हुए भी एकात्मक है । कैलाश कुमार साहू व्याख्याता इतिहास ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बी .एन. राव. सहित अन्य संविधान निर्माता के अविस्मरणीय योगदान को साझा किया, श्रीमती मीना शर्मा ने बताया संविधान की उपबंध विभिन्न देशों से क्यों लिया गया यह कितना जरूरी था तो भारती मजगहे ने बताया भारतीय संविधान विस्तृत व व्यापक क्यों है ।सांस्कृतिक प्रभारी श्री चेतन सिंह चौहान ने बताया भारतीय संविधान के निर्माण में 2 वर्ष 11माह 18 दिन लगे तो वहीं इसके इसके लेखन में 6 माह का समय भी लगा जिसकी मूल प्रति को प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ने अपनी हाथों से लिखा जिनमें पृष्ठों की संख्या 251 थी और जिनका वजन 3.75 किलोग्राम का था।
तो वही कक्षा ग्यारहवीं व 12वीं कला के छात्रों ने भारतीय संसद की मॉडल के साथ संविधान की प्रस्तावना के प्रत्येक शब्दों के अर्थो का व्याख्या करते हुए मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्य पर रोचक प्रहसन का मंचन करते हुए अनेक बैनर पोस्टर नारा प्रदर्शित किये। कार्यक्रम के अंत में बच्चों के लिए संविधान पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें समस्त छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आयुषी सोनकर, अदिति सोनकर, ऋषभ कोसरिया ,ऐश्वर्या साहू ,प्रिया देवांगन ,हर्ष साहू ,नैना केवट, संतोषी सेन, दीपिका साहू सहित अन्य बच्चों ने सही उत्तर देकर पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रही। बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर,उपाध्यक्ष श्री गजेंद्र सोनकर, कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर, सचिव श्री सूरज सोनकर, सह सचिव श्री सियाराम सोनकर, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी, प्रधान पाठिका श्रीमती भारती वर्मा, सांस्कृतिक प्रभारी श्री चेतन सिंह चौहान सहित समस्त गुरुजनों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।