कोसल मंच एवं पीपला फाउंडेशन ने मिलकर मनाया संविधान दिवस - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कोसल मंच एवं पीपला फाउंडेशन ने मिलकर मनाया संविधान दिवस

 कोसल मंच एवं पीपला फाउंडेशन ने मिलकर मनाया संविधान दिवस



आरंग

रविवार को सृजन सोनकर हायर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में कोसल साहित्य कला मंच आरंग एवं पीपला फाउंडेशन आरंग ने संयुक्त रूप से मिलकर संविधान दिवस मनाया इस अवसर पर दीप जलाकर एवं माल्यार्पण के माध्यम से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहेब को याद किया गया तथा सृजन विद्यालय एवम सृजन कोचिंग के विद्यार्थियों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया प्रखर वक्ता छत्रधारी सोनकर ने संविधान दिवस की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 26 नवंबर 1949 को यह पारित हुआ एवं 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ तथा संविधान की प्रस्तावना को संविधान की आत्मा बताया।





साथ ही एलआईसी अधिकारी डीपी नाहक ने दार्शनिक अंदाज में कहा कि हमें अधिकारों से ज्यादा अपने कर्तव्यों पर ध्यान देना चाहिए शिक्षक महेंद्र पटेल ने विविध उदाहरणों से कहा कि संविधान हमारे गणतंत्र की पहचान है, इस अवसर पर शिक्षक कवि अरविंद वैष्णव ने अपनी कविता  *देश का सर्वोच्च विधान हूं हां मैं भारत का संविधान हूं से प्रेरित किया*

कोसल मंच अध्यक्ष अनूपनाथ योगी ने संविधान में 395 अनुच्छेद एवं 22 अनुसूची होने का जिक्र किया, इस अवसर पर युवा विद्यार्थी तृप्ति बाला बंजारे, कुसुम सोनकर, रोमा साहू, किशु साहू, हेमा राय, सोमनाथ साहू, पंकज साहू, मनोज लोधी, केशव साहू, वैभवी देवांगन, संजना साहू, आदि ने बड़ी जिज्ञासा के साथ अपने प्रश्न जैसे लोकतंत्र एवं राजतंत्र में अंतर, समाज एवं संविधान, आचार संहिता, कानून एवं धाराएं आदि से सबको प्रभावित किया जिसका समाधान मंच के सदस्यों के द्वारा किया गया, राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर इंजीनियर सूरज सोनकर, तेजराम यादव, प्राचार्य यशोदा योगी, प्रधान पाठक भारती वर्मा आदि की भी उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads