मतदान दिवस 17 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित
मतदान दिवस 17 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित
आरंग
रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम आरंग डॉ अतुल विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव द्वितीय चरण 17 नवंबर शुक्रवार को मतदान हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है एवं राज्य शासन विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 में निर्वाचन क्षेत्र में स्थित शासकीय संस्थाओं एवं कार्यलयों हेतु भी मतदान के लिए सामान्य अवकाश का दिन होगा।
साथ ही सभी औद्योगिक , प्राइवेट संस्थाएं भी मतदान के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशानुसार अवकाश का लाभ देंगी । एसडीएम आरंग आरंग डा विश्वकर्मा ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा की बिना भय व दबाव के निष्पक्ष प्रलोभन रहित अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अवश्य मतदान करें एवम लोकतंत्र को मजबूत करे।