*मतदाता जागरूकता पर विविध कार्यक्रम,*
*मतदाता जागरूकता पर विविध कार्यक्रम,*
नवापारा (राजिम)
सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, एलुमनी एसोसियेशन एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रंगोली, निबंध, वाद–विवाद, राष्ट्रीय सेवा योजना के देसी खेल - कूद, बाज झपट्टा, राम रावण, खेलो के माध्यम से विद्यार्थियों को संदेश दिया कि निष्पक्ष व नि:स्वार्थ भाव से शत - प्रतिशत अपने बहुमूल्य मतों का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें एवं दूसरो को भी प्रेरित करे। उक्त प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम व द्वितीय पुरस्कार रखा गये। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। राज कुमार जगत, विभा गावरकर, योगेश्वर साहू प्रथम एवं अंजली देवांगन, कुसुम निषाद, व पूजा साहू द्वितीय स्थान पर रही इस जागरूकता अभियान प्रतियोगिता का सफल मार्गदर्शन डॉ. सी. एल. साहू, डॉ. श्यामा शांडिल्य, डॉ. पूनम सिंह, डॉ राजेश्वरी चंद्राकर, डॉ प्रेरणा सोनी, प्रो. लेखराम साहू, प्रो. महेंद्र द्विवेदी, प्रो. लोमश साहू की अहम भूमिका रही।
सभी विजेता प्रतिभागी को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी, उप प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा ने ढेर सारे शुभकामनाएं दिए। कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर. के. रजक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के देशी खेलकूद में स्वामी विवेकानंद एवं महात्मा गांधी टीमों के बीच प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद की टीम विजेता रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वयंसेवकों ने मतदान के महत्व को बताये। साथ ही मतदान करना हमारा अधिकार है। "एक वोट किसी का भाग्य विधाता लोकतंत्र का यह अधिकार वोट न हो किसी का बेकार। बूढ़े हो या जवान सभी करे मतदान" ऐसे नारों का गुंजायमान किया। वरिष्ठ एवं कनिष्ठ 65 स्वयंसेवकों को स्वच्छ मतदान के लिए शपथ भी दिलाये।