फटाखे और मिठाई पाकर स्लम बस्ति के बच्चों के खिले चेहरे
फटाखे और मिठाई पाकर स्लम बस्ति के बच्चों के खिले चेहरे
आरंग
शनिवार को छत्तीसगढ़ महतारी सेवा संस्थान रायपुर तथा नगर के सामाजिक संगठन पीपला फाउंडेशन के संयोजन में आरंग के स्लम बस्ती में बच्चों को पटाखे, मिठाई, कुरकुरे और दिए वितरण किया गया। जिसे पाकर स्लम बस्ती के बच्चों के चेहरे खुशियों से खिल उठे।ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ महतारी सेवा संस्थान प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर दीपावली के अवसर पर गरीब बच्चों को पटाखे और मिठाई वितरण करने की पहल किए है।
जिससे गरीब बच्चे खुशियों से त्योहार मना पाए। स्लम बस्ती के बच्चों के पालक सुबह से ही कचरा बीनने निकल जाते हैं। अतः बच्चे आर्थिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े हुए हैं। और जैसे ही फांऊडेशन की टीम बस्ती में पहुंची बच्चे अत्यंत खुशी से पूरी टीम को घेर लिये और उत्साहित हो गये।इस अवसर पर 50 से अधिक बच्चे जिनमें जिगर, बाहुबली, दानवीर,वीर, रेहान,कृष,दामिनी,नैना, ऋषि,तिलक, रामजाने,रिकेश, इमरान, दुर्गेश एवं पालकों ने फटाखे मिठाई प्राप्त किया।इस मौके पर पीपला फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ महतारी संस्था एवं कोसल मंच के सदस्यों की उपस्थिति रही।