धमतरी मे मुख्यमंत्री का चुनावी दौरा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

धमतरी मे मुख्यमंत्री का चुनावी दौरा

धमतरी मे मुख्यमंत्री का चुनावी दौरा


वीडियो......

जयलाल प्रजापति /धमतरी ....

.छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में धुआंधार प्रचार और सभा कर रहे है....इसी कडी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी पहुंचे है...मुख्यमंत्री सबसे पहले जिले के सिहावा विधानसभा के ग्राम सांकरा में आयोजित चुनावी सभा में शामिल हुए....जंहा कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका मरकाम के पक्ष में मतदाताओ से वोट मांगा...जिसके बाद मुख्यमंत्री धमतरी पहुंचे यंहा विध्यवासिंनी मंदिर में पूजापाठ कर जीत के लिए आर्शीवाद मांगा.....जिसके बाद शहर में कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार साहू के साथ रोड शो किया...इस रोड शो में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए.....वही सीएम बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए लोगो से समर्थन मांगा.....रोड शो के बाद मुख्यमंत्री आमदी पहुँचे जहाँ चुनावी सभा को सबोधित करने के बाद कुरूद विधानसभा के भखारा में आयोजित सभा में शामिल होंगे.....मीडिया से चर्चा के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को लोगो का भारी समर्थन मिल रहा है....और इस बार 75 पार की सरकार कांग्रेस की बनेगी....



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads