महापर्व के महायज्ञ में आहुतियां देने रात तक लंबी कतार - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

महापर्व के महायज्ञ में आहुतियां देने रात तक लंबी कतार

 महापर्व के महायज्ञ में आहुतियां देने रात तक लंबी कता



   सुरेन्द्र जैन/धरसीवा

  मतदान एक महापर्व है यदि इस महापर्व के महायज्ञ में आहुति देने से चूके तो आगामी 5 साल तक पछताने के सिवाय कुछ हाथ नहीं लगने वाला इस सत्य को धरसीवा की कूँरा नगर पंचायत के मतदाता बहुत अच्छे से जानते हैं तभी तो सुबह से लेकर समय समाप्ति के बाद रात तक वहां के मतदाता घँटों लाइन में लगकर अपनी अपनी बारी का इंतजार करते रहे न थके न हारे वोट डालकर हुए महापर्व के दुलारे।

      जी हां नगर पंचायत कूँरा के शासकीय स्कूल परिसर का नजारा सुबह से ही देखने लायक रहा यहां 3 मतदान केंद्रों पर सुबह से वोटिंग शुरू हुई नगर के सभी 15 वार्डों के मतदाता अपने सारे काम छोड़कर वोट डालने पहुचे कतार इतनी लंबी की मतदान का समय शाम 5 बजे खत्म हो गया लेकिन कतार खत्म नहीं हुई नियमानुसार जो 5 बजे के पहले तक मतदान केंद्रों में पहुच चुका है उसे वोट डालने दिया जाता है जो मतदाता लंबी कतार लगाकर खड़े थे उन सभी को मतदान का अवसर मिला 5 बजे के बाद मुख्य द्वार बंद कर दिया गया ताकि कोई अंदर न आ सके जो पहले से अंदर हैं वही वोट डालें यहां केंद्र क्रमांक 125 में 88 प्रतिशत मतदान हुआ 408 महिला मतदाताओं ने ओर 391 पुरुष मतदाताओं ने वोट डाले बूथ क्रमांक 121 में 5 बजे तक 73 प्रतिशत मतदान हुआ यहां बड़ी संख्या में 5 बजे के बाद भी मतदाताओं की लाइन लगी थी इसलिये प्रतिशत ओर बढ़ेगा इस वूथ में भी महिला वोटरों में बाजी मारी 562 महिलाओं ने वोट डाले जबकि पुरुष संख्या 438 रही वूथ क्रमक 124 में 67 प्रतिशत मतदान हो चुका था एवं लंबी कतार 5 बजे के बाद भी लगी थी यहां भी महिला वोटर आगे रहे 470 महिलाओं ने वोट डाले जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 420 रही यहां प्रतिशत ओर बढ़ेगा

   पीठासीन अधिकारी श्री कुर्रे ने बताया कि कूँरा में चूंकि मतदाता बड़े उत्साह से मतदान कर रहे हैं और कतार लंबी है इसलिए कूँरा नगर पंचायत क्षेत्र का मतदान का प्रतिशत ओर बढ़ेगा

   

   

  मतदान के महापर्व के यज्ञ में आहुतियां देने कूँरा नगर पंचायत क्षेत्र के मतदान केंद्रों में समय समाप्त होने के बाद भी रात तक लंबी कतार लगी रही 


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads