बाइक रैली के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
बाइक रैली के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
आरंग
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर रायपुर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र पूरे एवं जिला पंचायत सीईओ अविनाश मिश्रा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरंग कुमार सिंह लहरे के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता की दिशा में नवाचार करते हुए बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमें जागरूकता नारों के साथ बाइक रैली नवागांव से राखी एवं नया रायपुर मंत्रालय चौक में समाप्त हुई एवं 100% मतदान के लिए प्रेरित किया गया इस अवसर पर जनपद सीईओ कुमार सिंह लहरे ने कहा की आगामी लोकतंत्र का त्यौहार 17 नवंबर को है जिसमें सभी मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए । बाइक रैली के माध्यम से भी यही संदेश दिया जा रहा है की की जैसे बाइक गतिशीलता का प्रतीक है वैसे ही हमें भी मतदान के लिए गतिशीलता दिखाकर हैप्पी वोटिंग करनी चाहिए।
इस अवसर पर चौक चौक में निष्पक्ष लोकतांत्रिक मतदान की शपथ भी करवाई गई तथा 200 से भी अधिक बाइक सवारों की सहभागिता उल्लेखनी रही एवं इस कार्यक्रम में स्वीप टीम आरंग अनुभाग की भी उपस्थित रही तथा इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी अनिल चंद्राकर, ग्राम पंचायत नवागांव ख के सरपंच श्री सुजीत कुमार गिधौड़े, राखी के सरपंच श्रीमती गायत्री जोईधा साहू,, कयाबांधा के सरपंच श्री छान्नुराम कोसले, सभी सचिव ,रोजगार सहायक जनपद पंचायत के तकनीकी सहायक, तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मतदाता उपस्थित रहे।