चौक चौराहे गलियों में रैली व सुआ नृत्य के माध्यम से युवाओं ने दिया जागरूकता का संदेश - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

चौक चौराहे गलियों में रैली व सुआ नृत्य के माध्यम से युवाओं ने दिया जागरूकता का संदेश

 चौक चौराहे गलियों में रैली व सुआ नृत्य के माध्यम से युवाओं ने दिया जागरूकता का संदेश



आरंग

जिला कलेक्टर रायपुर डा सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम आरंग डॉ अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में स्वीप टीम के द्वारा युवाओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया एक तरफ शासकीय बद्दी प्रसाद कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय के युवा विद्यार्थियों ने रैली की शक्ल में जागरूकता नारो के साथ जहां आगामी 17 नवंबर पर 100% मतदान के लिए प्रेरित करते हुए रैली निकाली और चौक चौराहों पर सुवा नृत्य करते हुए शत प्रतिशत मतदान  का संदेश दिया







 इस अवसर पर स्वीप प्रभारी शिक्षक गण महेंद्र पटेल अरविंद वैष्णव एवं सीमा भांडेकर ने प्रथम बार  मतदान का प्रयोग करने जा रहे 18 वर्षीय युवाओं जैसे प्रांजलि वैष्णव,सिद्धि शर्मा,साक्षी पटेल,मोहन सेन,पूजा साहू,यशस्वी पटेल आदि से उनके विचार जाने और इस अवसर पर युवाओं में लोकतंत्र के प्रति गजब का उत्साह दिखाई दिया उन्होंने कविताओं एवं नारो के माध्यम से प्रलोभन रहित हैप्पी वोटिंग का संदेश दिया ।इस अवसर पर कालेज प्राचार्य के एन शर्मा,कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र घृतलाहरे,प्रोफेसर गण डा उपेंद्र साहू,ज्ञानेश शुक्ला,भुनेश्वर साहू,विभा सतपथी एवम एनएसएस के विद्यार्थियों सहित लगभग 300 युवाओं की सहभागिता रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads