अभनपुर के सिन्हा सिस्टर्स दंगल गर्ल नेशनल में दिखाएंगे दम
अभनपुर के सिन्हा सिस्टर्स दंगल गर्ल नेशनल में दिखाएंगे दम
अभनपुर
38वीं राष्ट्रीय जूनियर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 7 नवम्बर से 10 नवम्बर तक नेहरू स्टेडियम कोयम्बटूर तमिलनाडु में आयोजित है जिसमे छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ द्वारा 20वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 33 सब जूनियर खिलाड़ियों का चयन 38वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के लिए किया गया है जिसमे देश के सभी राज्यो एवं केंद्र शाषित प्रदेशो से एथलेटिक्स शामिल होंगे।
ज्ञात हो अभनपुर के स्वामी आत्मानन्द हिंदी मीडियम स्कूल की छात्रा कु ईशा रानी सिन्हा और कु युवानी स्कूल गेम में अभी 4 मैडल जीत कर आई थी और दोनों बहनों का फिर चयन नेशनल के लिए हुआ है ।अभनपुर में तीनो बहन कु सानिया ,कु ईशा रानी और युवानी सिन्हा सिस्टर्स दंगल गर्ल के रूप में अपने प्रदर्शन से कई मुकाम हासिल कर रहे है और इसी कड़ी में कु ईशा रानी सिन्हा 800 मिटर और युवानी सिन्हा 3000 मिटर पैदल चाल में नेशनल टीम छत्त्तीसगढ़ के 33 एथलीट में शामिल हुआ है अभी वर्तमान में द्रोणाचार्य अवार्डी श्री जसविंदर सिंह भाटिया से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है साथ ही उनके पिता जितेन्द्र सिन्हा का विशेष मार्गदर्शन रहा है नेशनल में चयन होने पर विद्यालय के प्राचार्य टी.श्रीलाल नायर एवं शिक्षकगण हेमन्त कुमार साहू पी.आर.तारक ,नाज़िमा ऐजाज़,सुमेख पटेल ,रेणु सिन्हा ,मनीषा देबनाथ ,रामा साहू,सुखदेव राम साहू समेत स्मस्त स्टाफ़ ने बधाई एवं नेशनल के लिए शुभकामनाएँ दिए है ।