कवि लोक साहित्य साधक सम्मान से अलंकृत सागर शर्मा के द्वारा संपादित पुस्तक ‘कवि चेतना’ का विमोचन
कवि लोक साहित्य साधक सम्मान से अलंकृत सागर शर्मा के द्वारा संपादित पुस्तक ‘कवि चेतना’ का विमोचन
राजिम :
कवि लोक साहित्य परिषद के तत्वावधान में दिनांक 05 नवंबर 2023 को रेलवे एन. ई. इन्स्टिट्यूट, बिलासपुर के सभागृह में आयोजित सम्मान एवं विमोचन समारोह में देश भर के 108 साहित्यकारों को विभिन्न सम्मानों से अलंकृत किया गया तथा साहित्यकारों की पुस्तकों का विमोचन किया गया। इसी क्रम में राजिम के सागर शर्मा को कवि लोक साहित्य साधक सम्मान से अलंकृत किया गया तथा उनके द्वारा संपादित साझा कविता संग्रह ‘कवि चेतना’ का विमोचन किया गया।
साझा कविता संग्रह में देश भर के 16 साहित्यकारों की रचनाएँ सम्मिलित की गई हैं। दुष्यंत कुमार वर्मा, रायपुर, निवेदिता वर्मा ‘मेघा’, भाटापारा, प्रणीता प्रभात, फरीदाबाद, डॉ. प्रभा पहारिया, जबलपुर, प्रमोद भट्ट ‘नीलांचल’, सागर, भैरव प्रसाद पाल, महासमुंद, डॉ. मंजु गुप्ता, नवी मुंबई, डॉ. मन्तोष भट्टाचार्य, जबलपुर, ममता सिंह, रायपुर, मुग्धा तिवारी ‘मुस्कान’, राजिम, मोहन लाल कौशिक, बिलासपुर, रश्मि पांडेय शुभि, डिंडौरी, मध्य प्रदेश, डॉ. राम सहाय बरैया, ग्वालियर, लक्ष्मी नारायण सेन, गरियाबंद, श्री शंकर सिंह 'दर्शन', सीधी, सुमन गोपाल दुबे ‘स्वामिनी’, हिंगोली, महाराष्ट्र की रचनाएँ कवि चेतना में में सम्मिलित हैं।
यह विमोचन, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार दिवाकर मुक्तिबोध, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार मीर अली मीर, कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार सतीश जायसवाल तथा मंच पर समुपस्थित विशिष्ट अतिथिगण वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. परदेशी राम वर्मा, डॉ. देवधर महंत, डॉ. रमाकांत सोनी, राघवेन्द्र दुबे, राजेन्द्र मौर्य, शरद शर्मा एवं पहारू राम श्रीवास की गरिमामयी उपस्थित में संपन्न हुआ। मंच संचालन राकेश श्रीवास पथिक, गुलशन खम्हारी प्रद्युम्न एवं सोमप्रभा तिवारी नूर ने किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के कोषाध्यक्ष राम रतन श्रीवास राधे-राधे एवं सुरेश कुमार पैगवार के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापित संस्था के सचिव नादिर अहमद ख़ान ने किया।
उक्त अवसर पर देश भर के लगभग 200 साहित्यकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कवि लोक साहित्य परिषद के संस्थापक सदस्य रामकुमार श्रीवास ‘कुमार पलाश’, प्रभात रंजन, टी. श्रीनिवास राव, प्रदीप्त पंडा, राकेश कुमार, अजय कुमार साहू, अर्जुन कुमार ‘अश्क’, प्रकाश दास मानिकपुरी ‘प्रबल’, प्रेमलता यदु, बिहारी लाल खत्री ‘बेचैन’, बृज नंदन सिंह, मनीष कुमार शाह, अजय नारायण त्रिपाठी, राहुल राय, दिनेश कुमार यादव, विजय चौकसे, विनोद कुमार शर्मा, विरेन्द्र दास मानिकपुरी ‘सनत’, दुर्गेश करमकार, श्याम कुमार मौर्य, संतोष मिरी ‘हेम’, सागर कुमार शर्मा, सुदेश कुमार मेहर, सुरेश कुमार साहू, जी. ईश्वर राव एवं उपस्थित समस्त साहित्यकारों ने पुस्तक विमोचन एवं कवि लोक साहित्य साधक सम्मान से अलंकृत होने के उपलक्ष्य में सागर शर्मा को बधाइयाँ दीं। सागर शर्मा सेजेस राजिम स्कूल में अँग़्रेज़ी के व्याख्याता एवं एनसीसी अधिकारी हैं।