केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 211 बटालियन मुख्यालय थनौद में गुरू नानक देव जी की 554 वीं जयंती मनाया
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 211 बटालियन मुख्यालय थनौद में गुरू नानक देव जी की 554 वीं जयंती मनाया
नया रायपुर
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 211 बटालियन मुख्यालय परिसर थनौद में गुरू नानक देव जी की 554 वीं जयंती को बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रकाश पर्व के इस कार्यकम में मुख्य अतिथि अनंतराष्ट्रिय शोध कर्ता डा. हेमू यदु (पुरातत्वविद छत्तीसगढ), विशिष्ट अतिथि श्री संकल्प व श्रीमति कस्तूरी(सामाजिक कार्यकर्ता रायपुर), श्री रितेष तंबोली वरिष्ट पत्रकार,सुश्री नीलोफर सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम मे वाहिनी के सिख समुदाय के लोग और उनके साथ परिसर मे उपस्थित जवान और अधिकारी भी सम्मलित हुए। सभी ने पहली बार वाहिनी के मंदिर परिसर में श्री गुरू ग्रन्थ साहिब को स्थापित किया। कैम्प मे गुरुद्वारा न होने के कारण श्री गुरुग्रंथ साहिब जी को अभनपुर गुरूद्वारे से लाकर विधि-विधान से पालन किया गया। श्री संजीव रंजन कमाण्डेंट 211 बटालियन के नेतृत्व मे इस पावन पर्व पर सबसे पहले श्री गुरूनानक जी की स्तुति, सुखमणि साहिब पाठ, कीर्तन तथा अरदास की गई। इस कार्यक्रम मे स्थानीय सिख समुदाय के लोगों को भी आमंत्रित किया गया। स्तुति पाठ के पश्चात उपस्थित सभी दर्शनार्थियों को पारंपरिक तरीके से गुरू लंगर के माध्यम से प्रसाद वितरित किया गया। मुख्य अतिथि अनंतराष्ट्रिय शोध कर्ता डा.हेमू यदु (पुरातत्वविद छत्तीशगढ), ने गुरू नानक देव जी के विचारों लंगर, पंगतऔर संगत के बारे में विस्तार पूर्वक सभी को बताया। कमाण्डेंट श्री संजीव रंजन 211 बटालियन ने एक ओंकार सतनाम और गुरू नानक जी के विचारों पर विस्तार से चर्चा करते हुए इस अवसर को अपना सौभाग्य माना। उप कमा० श्री नीरज कुमार ने अपना पूर्ण सहयोग देते हुए आज के कार्यक्रम को सम्पन्न कराने मे महत्व पूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अन्त मे सम्मानीय अतिथियों व वाहिनी के सभी सिख भाइयों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवशर परश्री वाई.के. निक्सन (उप कमाडेन्ट), श्री सुनील कुमार (असिस्टेन्ट कमाडेन्ट), श्रीमति सर्वेश तोमर (असिस्टेन्ट कमाडेन्ट), मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनुभव गौर,सूबेदार मेजर संजीव भोई, सहित कैम्प परिसर मे उपस्थित जवान व अधिनस्थ अधिकारी गण, पारिवारिक सदस्य व स्थानीय लोग सम्मलित हुए।