*पहली बार निकली बैलगाड़ियों में मतदाता जागरूकता रैली, रहा आकर्षण का केंद्र*
*पहली बार निकली बैलगाड़ियों में मतदाता जागरूकता रैली, रहा आकर्षण का केंद्र*
*आरंग*
विकासखंड मुख्यालय आरंग में शुक्रवार को बैलगाड़ियों में पहली बार मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। यह शहर में आकर्षण का केंद्र रहा। यातायात के आधुनिक साधनों के बीच विलुप्तता के कगार पर पहुंच चुके बैलगाड़ी को आकर्षक ढंग से सजाकर जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाताओं को जागरूक करने बड़ी संख्या में ग्रामीण, स्कूली बच्चे,अधिकारी कर्मचारीगण हाथों में तख्ती लेकर मतदाताओं को शत् प्रतिशत मतदान करने प्रेरित किया।
जिला पंचायत सीईओ अविनाश मिश्रा, रिटर्निंग ऑफिस डॉ. अतुल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन व जनपद सीईओ कुमार सिंह लहरे के संयोजन में मतदाताओं को जागरूक करने यह अनूठा पहल किया गया। जिसके तहत 20 पंचायतों से 30 बैलगाड़ियों को मतदाता जागरूकता संबंधी रंग बिरंगी सज्जा के साथ प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया था। ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम सफल रहा। इस रैली में बैलों के ऊपर लिखे गए स्लोगन, नारे स्वीप के बजाते हुए जागरूकता गीत और छत्तीसगढ़ महतारी की भेष में नारी शक्ति, सुआ नृत्य, राउत नाचा आदि आकर्षण का केंद्र रहा। कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने इस आयोजन की सराहना की।
इस अवसर पर जनपद सीईओ कुमार सिंह लहरे ने धनतेरस पर्व की सबको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 17 नवंबर को भी लोकतंत्र का त्यौहार है। यह पर्व पांच साल बाद आता है। इसलिए इसे बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाएगा। उनका यह विश्वास है कि मतदान का प्रतिशत इस वर्ष अवश्य बढ़ेगा। नगर पालिका आरंग के मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर ने सबको प्रेरित करते हुए कहा कि बूंद-बूंद से सागर बनता है और एक-एक वोट से लोकतंत्र मजबूत होता है। जब व्यक्ति अकेला है, तो मतदाता है। शत- प्रतिशत मतदान में वह किसी का भाग्य विधाता भी है। स्वीप प्रभारी शिक्षकगण महेंद्र कुमार पटेल, अरविंद कुमार वैष्णव, सीमा भांडेकर ने कार्यक्रम के रोचक संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के संयोजन में विशेष योगदान कार्यक्रम प्रभारी अनिल चंद्राकर व जनपद पंचायत के समस्त स्टाफ, विभिन्न पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक की सहभागिता रही।
साज सज्जा और उत्कृष्ट संदेश प्रदर्शन के लिए गोइंदा की टीम अव्वल, संडी द्वितीय और पारागांव की बैलगाड़ी तृतीय स्थान पर रही।सभी बैलगाड़ी रैली में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।इस अवसर पर शिक्षा विभाग नोडल प्राचार्य सरोजिनी केरकट्टा, हरीश शर्मा, यशोदा योगी, लोकेश्वर साहू,हरमन बघेल, हंसराज जलक्षत्री,चेतन चौहान आदि एवं संस्था प्रमुख व्याख्याता गण एवं जनपद पंचायत से धर्मेंद्र नायक, मुकेश वर्मा, अतुल चंद्राकर, अंजू निषाद, काजल श्रीवास, स्मिता सेन, आरती वर्मा, पूजा साहू, रुचिका साहू, मोनिका यादव, नीलम खरे, बाबूलाल ढिढ़ी, नरेश यादव, रामाधार यादव, नंदू नारंग, अशोक मिश्रा, योगेंद्र चंद्राकर, पी एल मिरी, गोवर्धन साहू गोपाल चंद्राकर, कल्याण डेहरिया, खिलावन प्रसाद ध्रुव, निल साहू, लक्ष्मी मनहरे, सुषमा नागरची, सोमेश चंद्राकर, टिकेश साहू, कौशल बंजारे, तुलेश बंजारे अंकित चंद्राकर, ओ पी साहू, लखेश्वर मन्हरे ,अनुज बांधे, अश्वनी साहू, प्रवीण निषाद, दिनेश धुरंधर, दुष्यंत चंद्राकर, डागेश्वर चंद्राकर, बिहारी साहू, मनीष वर्मा, सरपंच गण महेश साहू ,संतोष साहू आदि एवं आम मतदाताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।