धमतरी और ओडिशा की सीमा पर भी 24 घण्टे जारी निगरानी, आबकारी, राजस्व और पुलिस के कर्मचारी एक एक गाड़ियों की कर रहे कड़ी जांच - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

धमतरी और ओडिशा की सीमा पर भी 24 घण्टे जारी निगरानी, आबकारी, राजस्व और पुलिस के कर्मचारी एक एक गाड़ियों की कर रहे कड़ी जांच

धमतरी और ओडिशा की सीमा पर भी 24 घण्टे जारी निगरानी, आबकारी, राजस्व और पुलिस के कर्मचारी एक एक गाड़ियों की कर रहे कड़ी जांच



जयलाल प्रजापति /नगरी /धमतरी 

विधानसभा चुनावों के चलते पहले ही सुरक्षा के इंतेजाम सख्त किये गए है, खास तौर पर राज्य की सीमाओं पर कड़ी चेकिंग की जा रही है, धमतरी और ओडिशा की सीमा पर भी 24 घण्टे निगरानी जारी है, आबकारी, राजस्व और पुलिस के कर्मचारी एक एक गाड़ियों की कड़ी जांच कर रहे है, सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है, इस  दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश में लगातार उड़ीसा बॉर्डर में अधिकारियों द्वारा चेकिंग का निरीक्षण किया जाए, इसी को आगे बढ़ाते हुए निरंतर 24 घंटे एफएसटी, एसएसटी  और आबकारी की टीम उड़ीसा बॉर्डर की चेकिंग पर लगे हुए हैं,जिसमें आने और जाने वाले सभी वाहनों का बारीकी से चेकिंग करके रवाना किया जाता है, वहीं धान खरीदी की भी शुरुआत होने के कारण मंडी की टीम भी बॉर्डर में चेकिंग पर लगी हुई है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads