एटीएम में गेंती लेकर घुसे चोर,ग्रामीण की जागरूकता से भागे चोर
एटीएम में गेंती लेकर घुसे चोर,ग्रामीण की जागरूकता से भागे चोर
सुरेन्द्र जैन /धरसींवा
शनिवार की रात करीब एक बजे सांकरा मेन रोड स्थित इंडिया नम्बर वन एटीएम में गेंती लेकर दो चोर घुसे ओर गेंती से एटीएम तोड़ने लगे एक ग्रामीण की सूचना पर तत्काल पुलिस की डायल 112 सेवा पहुचने से दोनो चोर गेंती छोड़कर भाग गए।
जानकारी के मुताबिक सांकरा मेन रोड पर अटल चोक के सामने इंडिया नम्बर वन का एटीएम लगा है शनिवार रात्रि करीब एक बजे एटीएम के बाजू वाली गली से दो लोग पहुचे एक के हाथ मे गेंती थी और वह सीधे अंदर जाकर एटीएम मशीन तोड़ने लगा उसका दूसरा साथी बाहर से नजर रखे हुए थे इसकी भनक एक ग्रामीण को लग गई और उसने तुंरन्त 112 पर डायल कर पुलिस को सूचना दे दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुची लेकिन बाहर से जो दूसरा चोर नजर रखे था उसने दृर से ही पुलिस की गाड़ी आते हुए देख ली और उसने अंदर एटीएम तोड़ रहे अपने साथी को बोला भाग पुलिस आ रही और दोनो गेंती छोड़कर ही जिस गली से आये थे उसी गली में भाग गए
ग्रामीण की जागरूकता ओर सिलतरा धरसीवा पुलिस की डायल 112 के तत्काल पहुचने से एटीएम तोड़ रहे चौरो के मंसूबे पूरे नहीं हो सके
चोर कौन थे इसका खुलासा एटीएम का सीसीटीवी कैमरा करेगा फिलहाल पुलिस ने गेंती जप्त कर ली है