प्रदेश के निगम, मंडल, आयोग/सभा समिति में की गई राजनैतिक नियुक्तियों को राज्य शासन द्वारा 15 दिसंबर से कर दिया गया हैं समाप्त, पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का माना आभार
प्रदेश के निगम, मंडल, आयोग/सभा समिति में की गई राजनैतिक नियुक्तियों को राज्य शासन द्वारा 15 दिसंबर से कर दिया गया हैं समाप्त, पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का माना आभार
रायपुर
छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती भूपेश सरकार द्वारा प्रदेश के निगम, मंडल, आयोग/सभा समिति में की गई राजनैतिक नियुक्तियों को राज्य शासन द्वारा 15 दिसंबर को समाप्त कर दिया गया है । इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस फैसले से पूर्ववर्ती सरकार के संरक्षण में संबंधित राजनैतिक पदों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी । श्री साहू ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा अपनी पार्टी के चहेते नेताओं को खुश करने के लिए इन पदों का रेवड़ी की तरह इस्तेमाल किया गया था और उक्त पदों पर नियुक्त लोगों द्वारा भी जमकर भ्रष्टाचार किया गया, जिससे छत्तीसगढ़ की आम जनता की मेहनत की कमाई की लूट मच गई थी । भाजपा की साय सरकार ने उक्त सभी राजनैतिक नियुक्तियों को रद्द कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध पहला कदम उठाया है, जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री साय का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं ।