वक्ता मंच ने 21 नवोदित रचनाकारों को सम्मानित किया,नवोदित रचनाकार अपनी कलम की धार पैनी करे - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

वक्ता मंच ने 21 नवोदित रचनाकारों को सम्मानित किया,नवोदित रचनाकार अपनी कलम की धार पैनी करे

 वक्ता मंच ने 21 नवोदित रचनाकारों को सम्मानित किया,नवोदित रचनाकार अपनी कलम की धार पैनी करे



रायपुर

 अग्रणी सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था " वक्ता मंच " ने आज राजधानी के वृंदावन सभागृह में संपन्न एक भव्य समारोह में  ग्रामीण पृष्ठभूमि से आये 21 नवोदित रचनाकारों को सम्मानित किया l इस अवसर पर एक सरस काव्य गोष्ठी भी संपन्न हुई जिसमें 50 से अधिक नवोदित व स्थापित दोनों धाराओं के कवियों ने काव्य पाठ किया l आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  वरिष्ठ साहित्यकार डॉ माणिक विश्वकर्मा 'नवरंग' थे l कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी  छत्रसिंह बच्छावत ने की l



 विशेष अतिथि के रूप में मोहित शर्मा एवं वीर अजीत शर्मा उपस्थित थे l कार्यक्रम का प्रभावी संचालन वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते एवं कुशल संयोजन मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा किया गया l आज सम्मानित होनेवाले नवोदित रचनाकारों में हेमंत कुमार मढ़रिया (पंडहोर) , ललित कुमार बिजौरा ( देमार), निखिल चतुर्वेदी (औरी), खिलावन सिंग चोपडिया (असोगा), जैनेंद्र कुमार गंजीर (असोगा), महेश कुमार वर्मा (धमधा), बिसरुराम कुर्रे ( पाहंदा), स्मृति दुबे ( रायपुर), वीरेंद्र कुमार साहू ( ख़ुडमुडी), रोहित कुमार साहू (झीट), हरीश कुमार साहू (उरला), समीर शर्मा (औरी), कृष्ण कुमार शर्मा (झींट), मिथिला जायसवाल (जिल्दा), अंकेश कुमार महिपाल (केसरा), नागेश कश्यप (मुंगेली), धर्मेंद्र कुमार श्रवण (बालोद), सावित्री साहू (खुडमुड़ी), डॉ दिव्या देशमुख (डौंडीलोहारा), पुष्पा वर्मा (रायपुर) एवं मुकेश कुमार सोनकर(रायपुर) शामिल है l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि रचनाकार अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को सही दिशा प्रदान करने का कार्य करते आया है l नई पीढी के रचनाकारों को भी इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर अध्ययन के साथ अपने लेखन की धार को पैनी करते रहने चाहिए l कार्यक्रम के दौरान ओम शक्ति सेवा संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा विगत 11 अगस्त को संपन्न वंदे मातरम गीत के सामूहिक गायन मे योगदान प्रदान करने हेतु वक्ता मंच को सम्मानित किया गया l इसके अलावा बढती ठंड मे गरीबो व जरूरतमंदो हेतु वक्ता मंच द्वारा जारी गर्म कपड़ों के वितरण हेतु अनेक प्रबुद्धजनों ने वस्त्र व राशि के रूप में सहयोग प्रदान किया l आज इस अवसर पर ज्योति शुक्ला, प्रगति पराते, हेमलाल पटेल, राजू छत्तिसगढिया, हरिशंकर सोनी, नूपुर साहू, कमल सूर्यवंशी, नवेद रजा दुर्गवी, राम बरन कोरी, देव मानिकपुरी, डॉ कमल वर्मा, मुकेश कुमार सोनकर,  संजय देवांगन, राजेंद्र रायपुरी, उत्तम देवहरे, पुरुषोत्तम पटेल, पुष्पा वर्मा, सुकृति तांडी, मो हुसैन, सुल्तान शायर, डॉ दिव्या देशमुख, रघुनाथ देशमुख, तपन चक्रवर्ती, अमृतान्शु शुक्ला, वीरेंद्र कुमार साहू, ईश्वर साहू ' बंधी', डॉ उदयभान सिंग चौहान, जितेंद्र कुमार वर्मा 'वैद्य', मिनेश कुमार साहू, राहुल साहू, मन्नूलाल यदु, यशवंत यदु 'यश', डॉ भारती अग्रवाल, सुजाता चक्रवर्ती, खुशबू सोरी, मोहन श्रीवास्तव एवं शोभा मोहन श्रीवास्तव सहित प्रदेश भर से आये कवियों ने काव्य पाठ किया l कार्यक्रम के अंत मे वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी कि मंच द्वारा हिंदी भाषा के साँझा काव्य संकलन ' काव्य माणिक्य' का प्रकाशन कार्य प्रगति पर है l इसके प्रथम अंक में देश भर के 61 कवियों की रचनाएँ सम्मिलित की गई है तथा नये वर्ष में इसका विमोचन किया जायेगा l वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा प्रस्तुत आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ l


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads